चेरियाबरियारपुर. रामचरित्र सिंह महाविद्यालय मंझौल में एक दिवसीय पर्सनल डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन विषय पर कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रधानाचार्य प्रो.कमलेश कुमार ने की. उन्होंने अपने संबोधन में कहा की आज के छात्र छात्राओं में पर्सनल डेवलपमेंट एंड कम्युनिकेशन स्किल की बहुत ही अवशयकता है. इनके माध्यम से छात्र अपने लक्ष्य को आसनी से प्राप्त कर सकते हैं. व्यक्तित्व विकास के जरिए समाज एवं देश के विकास में युवा अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में जी डी महाविद्यालय बेगूसराय से आये डॉ.कुंदन कुमार ने कहा की युवाओं को सप्तह में 1 दिन महाविद्यालय को सुन्दर बनाने के लिए समय देना चाहिए. वही डॉ. अजीत कुमार ने कहा कि युवाओं के अंदर की प्रतिभाओं को जगाने जरूरत है. जिससे समाज और देश का विकास हो सके. वही परीक्षा नियंत्रक डॉ.कृष्ण कुमार पासवान ने भी अपने विचार रखे. मंच संचालन अंग्रेजी विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. दस्तगीर अलम ने किया. जबकि धनयवाद ज्ञापन डॉ. संजीव कुमार ने किया. वही सक्रिय रूप से डॉ. राघवेंद्र प्रसाद सिन्हा, डॉ. मोहम्मद रुस्तम अली, डॉ. प्रामोद कुमार, डॉ. रामलाल कुमार, डॉ. विवेक आनंद, दिनेश कुमार, डॉ.किशोर कुमार, डॉ. विजय मल, डॉ.अनिता कुमारी, डॉ. गंगा सागर दिनबंधु आदि लोगों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

