20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मंसूरचक में सीएसपी से 2.10 लाख रुपये लूट कर भाग रहा बदमाश गिरफ्तार

थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित यूको बैंक के सीएसपी संचालक अरविंद कुमार से हथियार के बल पर 2.10 लाख रुपये लूटकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया.

मंसूरचक. थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव स्थित यूको बैंक के सीएसपी संचालक अरविंद कुमार से हथियार के बल पर 2.10 लाख रुपये लूटकर भाग रहे बदमाश को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया. साथ ही पुलिस के हवाले कर दिया. घटना साेमवार की है. ग्रामीणों ने रुपये भरा बैग भी पुलिस को सौंपा है. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष अमितकांत, कविता कुमारी, अजय कुमार, राजेंद्र तिवारी अन्य पुलिस बल के साथ पहुंचकर पकड़े गये अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधी की पहचान थाना क्षेत्र के धकजरी गांव निवासी अनिल झा के पुत्र पंकज कुमार झा के रूप में की गयी है .पकड़े गये अपराधी के पास से एक देशी पिस्तौल, तीन गोली भी बरामद किया गया है. उक्त घटना को ले मंगलवार को तेघड़ा डीएसपी डॉ रविंद्र मोहन प्रसाद ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पर मामला दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है तथा अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही शेष बचे अपराधी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मंसूरचक थाना क्षेत्र में लगातार अपराधियों के मनोबल बढ़ने से आमजन में दहशत का माहौल कायम हो चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel