बखरी. शुक्रवार को अनुमंडल सभागार में गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम सन्नी कुमार सौरव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अनुमंडल के सभी पदाधिकारी और सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता व सरकारी,गैर सरकारी विद्यालयों के शिक्षक प्रतिनिधि शामिल हुए. वहीं विभिन्न कार्यालयों एवं संस्थाओं के लिए झंडोत्तोलन की समय सारणी पर विचार विमर्श किया गया. 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर नगर की साफ-सफाई का जिम्मा नगर प्रशासन को सौंपा गया है. एसडीएम ने कहा कि अन्य वर्षों की भांति इस वर्ष भी सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे. इस बाबत फुटबाल मैच का आयोजन किए जाने का निर्णय लिया गया. झंडोत्तोलन के मौके पर राष्ट्रगान के लिए बच्चों को तैयार किये जाने की जिम्मेदारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर को सौंपी गयी है. बैठक में सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालयों से जूनियर व सीनियर वर्ग से एक एक टीम भेजने का निर्णय लिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में एकल और समूह नृत्य के आयोजन का निर्णय लिया गया. ताकि कार्यक्रम को समय से आरंभ और संपन्न किया जा सके. वहीं बैठक में आम नागरिक और प्रशासन के बीच फैंसी क्रिकेट मैच के आयोजन का निर्णय लिया गया. इसकी सफलता के लिए अलग अलग समिति का गठन किया गया है. एसडीएम ने बताया कि उक्त कार्यक्रम उच्च विद्यालय शकरपुरा एवं सम्राट अशोक भवन में आयोजित किए जायेंगे. इनके अलावा बैठक में बच्चों की झांकि एवं प्रभात फेरी,बखरी के साथ साथ अनुमंडल के गढ़पुरा एवं नावकोठी के बच्चों के भाग लेने,दर्शकों की सुरक्षा और सुविधा पर भी चर्चा हुई. बैठक में एसडीपीओ कुंदन कुमार, बीडीओ कुमार मुकेश, कार्यपालक पदाधिकारी प्रफुल्लचंद्र यादव, थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सहित बड़ी संख्या में सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

