तेघड़ा. तेघड़ा थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमलेश कुमार ने बताया कि गुरुवार की देर रात सूचना मिली की एक धंधेबाज अंग्रेजी शराब का सप्लाई देने जा रहा है. इसी क्रम में रात्रि गश्ती दल के सहयोग से तेघड़ा थानाक्षेत्र नप तेघड़ा वार्ड 10 निवासी लगभग 43 वर्षीय अनिल चौधरी को 18 पीस ऑफिसर चवाइस कंपनी 180 एमएल का अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर बेगूसराय जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

