31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बलिया में लापता छात्र का शव मिलते ही कोहराम

बलिया : लापता छात्र कुमार सुंदरम का शव लखमिनियां स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. वहीं इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. माता पुष्पा देवी, बहन सोनम कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था. मृतक के घर से […]

बलिया : लापता छात्र कुमार सुंदरम का शव लखमिनियां स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर मिलने की सूचना परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया. वहीं इस घटना को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है. माता पुष्पा देवी, बहन सोनम कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल बना हुआ था. मृतक के घर से रोने की अावाज सुनकर आस-पास के लोग जमा हो गये. माता एवं बहन के विलाप देख वहां मौजूद लोगों की भी आंखें नम हो गयी. उपस्थित लोग मां एवं बहन को ढाढ़स बंधाने में लगे थे.

वहीं पुत्र का शव देख पिता बार-बार यही कह रहे थे कि जमीन विवाद ने मेरे पुत्र की जान ले ली. बताया जाता है कि मृतक चार भाई- बहनों में तीसरे नंबर पर था. जो पीडीएसके कॉलेज में इंटर कॉमर्स का छात्र था. वह इस बार की परीक्षा में द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ था. बताया जाता है कि अधिवक्ता सुभाष चंद्र सिंह को तीन पुत्र एवं एक पुत्री है. जिसमें बड़ा पुत्र सत्यम, शिवम एवं सुंदरम था वहीं पुत्री का नाम सोनम बताया जाता है. इस घटना को लेकर गांव में लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे थे.

छात्र के लापता होने के बाद उसके पिता नेबुधवार को बलिया थाने में अपहरण की आशंका को लेकर गांव के ही 13 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था. वहीं परिजनों द्वारा युवक की हत्या का आशंका जाहिर करने के बाद बलिया पुलिस के एसडीपीओ रंजन कुमार, इंस्पेक्टर तारणी सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष रतेश कुमार रतन इस घटना को लेकर जांच में जुट गये हैं.

बताया जाता है कि आठ बीघा जमीन को लेकर पूर्व से चल रहे विवाद से जोड़ कर इस घटना को देखा जा रहा है. घटनास्थल पर मौजूद मृत छात्र के पिता सुभाषचन्द्र सिंह ने बताया कि आठ बीघा जमीन को लेकर गांव के ही कुछ लोगों से 1987 से विवाद चल रहा है. इसका मामला हाईकोर्ट में चल रहा है. बताया जाता है कि विवाद के कारण उक्त जमीन परती पड़ी हुई है.

शव उठाने को लेकर घंटों चला विवाद :गुरुवार को रेलवे ट्रैक पर से युवक का शव उठाने को लेकर जीआरपी पुलिस बेगूसराय एवं बलिया पुलिस के बीच घंटों खींचतान चली. जीआरपी पुलिस जहां युवक को लेकर बलिया थाने में दर्ज अपहरण की प्राथमिकी की बात बताकर शव को उठाने से कतरा रही थी, वहीं बलिया पुलिस युवक के शव को रेल क्षेत्र अधिकार में पड़ने की बात बता रहे थे. जिस बात को लेकर दोनों के बीच घंटों खींचतान चली. मामला एसपी रंजीत कुमार मिश्रा तक पहुंचा. एसपी के निर्देश पर बलिया पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा .
वहीं दूसरी ओर शव को उठाने को लेकर दोनों पुलिस के बीच हो रहे खींचतान को लेकर परिजन परेशान दिखे. वहीं स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें