नगर थाना क्षेत्र के बीपी स्कूल के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
मृत छात्र की पहचान पोखड़िया निवासी सोनू कुमार के रूप में की गयी
बेगूसराय : नगर थाना क्षेत्र के बीपी चौक से आगे सर्वोदय नगर जाने वाली सड़क के समीप हथियार बंद अपराधियों ने एक छात्र को गोली मार दिया. गोली लगने के बाद घायल छात्र को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल ले जाना चाहा लेकिन अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. मृत छात्र की पहचान थाना क्षेत्र के पोखड़िया निवासी स्व सौदागर सिंह उर्फ फुच्चु के 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गयी.जानकारी अनुसार सोनू के चचेरे भाई राहुल कुमार का झगड़ा सर्वोदय नगर निवासी अंकित कुमार के साथ किसी बात को लेकर हो गया था. दोनों के बीच हुए झगड़े में अंकित का गुट राहुल पर भारी पड़ गया.
साथ ही राहुल के ग्रुप के अन्य सदस्यों को अंकित के ग्रुप ने जम कर पिटाई कर दी. मारपीट के बाद राहुल ने बौखला कर अपनी मदद के लिए पोखड़िया निवासी अपने चचेरे भाई सोनू को फोन कर घटना स्थल पर बुलाया. इसी बीच अंकित ने भी अपने कई दोस्तों को बुला लिया. जिसके बाद राहुल और अंकित ग्रुप के लोग आपस में भीड़ गये. अपने ग्रुप के सदस्य को मार खाता देख अचानक अंकित ग्रुप के सदस्यों ने अपने पास रखे हथियार से सोनू के गाल में एक गोली जड़ दिया.
गोली मारने के बाद अंकित अपने साथियों के साथ भाग निकला.गोली लगते ही सोनू वहीं गिर पड़ा.जिसके बाद सोनू के चचेरे भाई ने उसे उठा कर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गया.लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सोनू की मौत हो गयी. स्थानीय लोगों का कहना है कि बीपी चौक पर सुबह में लगभग दो घंटे तक दो गुटों के बीच रुक-रुक कर जमकर मारपीट की घटना हुई. घटना से महज कुछ ही दूरी पर नगर थाना और रतनपुर ओपी अवस्थित है.स्थानीय लोगों ने बताया कि मारपीट के समय ही पुलिस अगर पहुंचती तो इस हत्या को टाला जा सकता था. सोनू की हत्या की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया.
बताया जाता है सोनू स्नातक करके अपने मामा के यहां कानपूर इंजीनियरिंग करने गया था.लेकिन किसी कारण वस उसने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई बीच में ही छोड़ कर वापस अपने घर चला आया. सोनू तीन भाइयो में मंझला भाई था.अपने मंझले भाई के मौत की खबर सुनकर बड़े भाई बार-बार बेहोश होकर गिर रहा था.घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना प्रेम प्रसंग का है या छेड़खानी का अनुसंधान के बाद ही पता चल पायेगा.हालांकि घटना का कारण लड़की का विवाद बताया जा रहा है.
