कार्रवाई. जीरोमाइल ओपी की पुलिस ने की कार्रवाई
Advertisement
छह क्विंटल गांजा बरामद
कार्रवाई. जीरोमाइल ओपी की पुलिस ने की कार्रवाई दो तस्कर गिरफ्तार गांजे का मूल्य करीब 70 लाख आंका जा रहा है बरौनी (नगर) : जीरोमाइल ओपी पुलिस ने बुधवार की देर रात जीरोमाइल गोलंबर के समीप गुप्त अभियान के तहत बेगूसराय की ओर से एनएच-31 के रास्ते आ रही ट्रक संख्या-यू पी 63 एफ/9202 को […]
दो तस्कर गिरफ्तार
गांजे का मूल्य करीब 70 लाख आंका जा रहा है
बरौनी (नगर) : जीरोमाइल ओपी पुलिस ने बुधवार की देर रात जीरोमाइल गोलंबर के समीप गुप्त अभियान के तहत बेगूसराय की ओर से एनएच-31 के रास्ते आ रही ट्रक संख्या-यू पी 63 एफ/9202 को रोक कर तलाशी ली. तलाशी के क्रम में ट्रक के केबिन से करीब छह क्विंटल गांजा बरामद किया. जिसका बाजार में अनुमानित मूल्य लगभग 70 लाख बताया जा रहा है.
गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर शरीफागंज, मालसलामी पटना सिटी निवासी स्व देवेंद्र प्रसाद के पुत्र अनुज कुमार तथा खलासी रानीपुर,मेंहदीगंज पटना सिटी निवासी नरेश राय के पुत्र विनोद कुमार को गिरफ्तार कर लिया तथा ट्रक को जब्त कर लिया.गिरफ्तार दोनों के पास से छह हजार पांच सौ रुपया और दो मोबाइल भी पुलिस ने जब्त किया.
एसटीएफ की सूचना पर हुई कार्रवाई :जीरोमाइल ओपी प्रभारी यशोदानंद पांडेय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि एसटीएफ,पटना के द्वारा ट्रक का नंबर देते हुए बताया गया कि उक्त गाड़ी से गांजा तस्करी के लिये ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही जीरोमाइल के पास ओपी प्रभारी ने सअनि लगनदेव राम और पुलिस बल के सहयोग से वाहन को पकड़ने के लिये तलाशी अभियान चलाया. उसी क्रम में एनएच-31 के रास्ते बेगूसराय से आ रही ट्रक को पकड़ा गया. लेकिन ट्रक बिल्कुल खाली देख कर पूछताछ के लिए जीरोमाइल ओपी लाया गया.
ट्रक के केबिन में रखा था गांजा: ट्रक को ओपी में लाकर एक बार फिर ट्रक की पूरी तरह से तलाशी ली गयी. एक घंटा की तलाशी के बाद भी पुलिस को कहीं कुछ नहीं मिला. लेकिन एसटीएफ की पक्की सूचना के आलोक में जब ट्रक ड्राइवर व खलासी से पूछताछ की गयी तो पहले दोनों मुकर गये. लेकिन जब सख्ती से पूछताछ हुई, तो ट्रक में गांजा रखने का जुगाड़ देख कर तो पुलिस एक बारगी हैरान रह गयी. ट्रक के ड्राइवर-खलासी के बयान के बाद केबिन के अंदर बॉडी काट कर बड़े जतन से 15 केजी, 10केजी, आठ केजी और दो केजी का पोलिस्टर पैक के कुल 69 पैकेट बरामद किया गया.
ड्राइवर-खलासी की स्वीकारोक्ति से खुला तस्करी का राज: गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर अनुज कुमार ने पुलिस को बताया कि गौहाटी से सीमेंट लोड कर चला था और उसे गोगरी, खगड़िया में अनलोड किया और खाली ट्रक लेकर समस्तीपुर के बरारी गांव जा रहे थे. जहां माल डिलेवरी करना था. उसने पुलिस को बताया कि इस काम के एवज में कमीशन के रूप में पांच से दस हजार रुपये मिलते हैं.उसने पहली बार इस प्रकार के धंधे में शामिल होने की बात कही. किंतु ट्रक के अंदर विशेष रूप से जगह बनाना उसके तस्करी में शामिल होने के पुख्ता सबूत हैं.जब्त ट्रक का मालिक भी पटना सिटी का ही रहनेवाला बताया जा रहा है
मामला दर्ज कर और लोगों की भी होगी गिरफ्तारी : मामले की जानकारी पाकर बरौनी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार व बरौनी सीओ विजय कुमार तिवारी भी जीरोमाइल ओपी पहुंचे. बरौनी थानाध्यक्ष ने भी दोनों गिरफ्तार लोगों से पूछताछ की. वहीं ओपी प्रभारी ने बताया कि गांजा तस्करी के आरोप में ट्रक के ड्राइवर-खलासी के साथ-साथ ट्रक के मालिक के विरुद्ध भी मामला दर्ज किया जा रहा है
और अनुसंधान के क्रम में और लोगों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement