भाजपा कार्यकर्ताओं ने लिया घटनास्थल का जायजा
बेगूसराय : पिछले 23 मई के शाम रमजानपुर स्थित अरुण पेट्रोल पंप पर लूट के दौरान पंप के मुंशी रमण झा की हुई हत्या के बाद गुरुवार को घटनास्थल पर घटना का जायजा लेने पहुंचे. मौके पर भाजपा बेगूसराय के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह ,जिला महामंत्री कृष्णा मोहन पप्पू, मीडिया प्रभारी शुभम कुमार उपस्थित थे. घटना की तीव्र भर्त्सना करते हुए जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि जिले में आपराधिक मामले के लगातार खुलासे के बावजूद भी आपराधिक घटनाएं थमने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. उन्होंने पुलिस तंत्र के विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा
कि जिले के पुलिस प्रशासन में आमूलचूल परिवर्तन की जरूरत है. नकारा पुलिस पदाधिकारी पर अविलंब कार्रवाई करते हुए इस घटना में सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार करने की मांग की. उन्होंने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो विरोध में सड़क पर उतरेंगे. वरिष्ठ नेता मिथिलेश सिंह ने कहा कि नाकारा पुलिस पदाधिकारी को अविलंब बरखास्त किया जाया. जिला महामंत्री कृष्णा मोहन पप्पू ने कहा कि वर्तमान सरकार में बिहार में आपराधिक घटनाओं में बढ़ोतरी हो रही है. लेकिन बिहार के मुखिया एवं पुलिस प्रशासन मूक दर्शक बने हैं. मीडिया प्रभारी शुभम कुमार ने बीती रात हुई घटना पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि इस तरह सरेआम अपराधी घटना को अंजाम देते हैं. लेकिन पुलिस प्रशासन अभी तक अपराधी तक पहुचने में विफल है.
