29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले में चली वाहन चेकिंग, चालकों में हड़कंप

बेगूसराय : जिले में बढ़ते अपराध को लेकर एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर सभी थाना व ओपी क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है. इसी निर्देश का करायी से पालन करते हुए नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अली साबरी ने अपने क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान को […]

बेगूसराय : जिले में बढ़ते अपराध को लेकर एसपी रंजीत कुमार मिश्र के निर्देश पर सभी थाना व ओपी क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया गया है. इसी निर्देश का करायी से पालन करते हुए नगर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर अली साबरी ने अपने क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान को चलाया. नगर थाना के दर्जनों सिपाही सहित अवर निरीक्षक के द्वारा बुधवार को शहर के ट्रैफिक चौक, काली स्थान चौक पर वाहन चेकिंग अभियान को चलाया गया.

नगर थाना की पुलिस के द्वारा गंभीर रूप से रेलवे स्टेशन की और जाने वाली सड़क जिला पर्षद मार्केट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चालू करते ही मोटरसाइकिल चालकों में हड़कंप मच गया. खासकर बिना ड्राइविंग लाइसेंस,गाड़ी के पेपर एवं बिना हेलमेट वाले वाहन चालक परेशान दिखे. वाहन चेकिंग अभियान के वजह से सड़क के किनारे लंबी भीड़ मोटरसाइकिल वाले की लग गयी. पुलिस के द्वारा ट्रिपल लोडिंग,

बिना हेलमेट वाले मोटरसाइकिल चालकों के ऊपर विशेष निगरानी की गयी. वाहन चेकिंग का नाम सुनते ही मोटरसाइकिल सवार दूसरे रास्ते बदल ले रहे थे. दिन भर जाम लगने वाला इलाका वाहन चेकिंग के दौरान सुनसान हो गया था. नगर थानाध्यक्ष अली साबरी ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान 55 मोटरसाइकिल को चेक किया गया.जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस, इंश्योरेंस एवं अन्य कागजात नहीं रहने के कारण वाहन चालकों से 3 हजार नौ सौ जुर्माना वसूला गया. थानाध्यक्ष मो अली साबरी ने बताया कि शहर में लगातार बढ़ रहे झपटामार गिरोह के सदस्य को पकड़ने के लिए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग अभियान को चलाने से क्षेत्र में अपराधियों पर पुलिसिया डर बना रहता है. कई बार वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ही चोरी की मोटरसाइकिल सहित हथियार के साथ बदमाश को पकड़ने में कामयाबी मिली है. वाहन चेकिंग के दौरान नगर थानाध्यक्ष अली साबरी के अलावा, अवर निरीक्षक मुकेश कुमार, सिपाही बैंकट सहित दर्जनों पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें