वॉलीबॅाल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन
Advertisement
खेल में क्षेत्र के युवा नाम करेंगे रोशन
वॉलीबॅाल टूर्नामेंट का किया गया आयोजन भगवानपुर : खेल के क्षेत्र में जोकिया के युवाओं का उत्साह प्रेरक है. भगवानपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित जोकिया गांव में इतने भव्य तरीके से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और निश्चित रूप से इस गांव के युवाओं का खेल के […]
भगवानपुर : खेल के क्षेत्र में जोकिया के युवाओं का उत्साह प्रेरक है. भगवानपुर प्रखंड के सुदूरवर्ती इलाके में स्थित जोकिया गांव में इतने भव्य तरीके से वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन अपने आप में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है और निश्चित रूप से इस गांव के युवाओं का खेल के प्रति समर्पण एवं उत्साह समाज के लिए प्रेरित करने वाला है .उक्त बातें प्रखंड क्षेत्र के जोकिया पंचायत भवन पर आयोजित प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता स्व. फेकन सिंह की पुण्य स्मृति में आयोजित
वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मैच उपरांत समारोह को संबोधित करते हुए बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सह बॉलीवुड अभिनेता अमिय कश्यप ने कही.श्री कश्यप ने कहा की अगर यही उत्साह कायम रहा तो यहां के लड़के निश्चित रूप से राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय क्षितिज पर अपने समाज व सूबे का नाम रोशन करेंगे .उक्त अवसर पर हसनपुर और मधरापुर की टीम ने रोमांचक मैच का प्रदर्शन कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया. मौके पर आयोजन मंडल के सदस्यों में निरंजन कुमार पंचायत समिति सदस्य रंजन कुमार,मुकेश कुमार सिंह,तेघड़ा अनुमंडल सरपंच संघ के पूर्व सचिव राकेश महंत,राहुल कुमार आदि उपस्थित थे.
बछवाड़ा की टीम पांच विकेटों से विजयी : बछवाड़ा.प्रखंड के कादराबाद पंचायत में आइसीसी क्रिकेट क्लब की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य दुलारचंद्र सहनी ने किया. उन्होंने दोंनो टीमों के खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर हौसला अाफजाई की. उद्घाटन मैच बनवारीपुर और बछवाड़ा के बीच खेला गया.
बनवारीपुर की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों के मैच में टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट खोकर 118 रन बनायी. वहीं जवाब में उतरे बछवाड़ा के खिलाड़ियों ने 11 ओवरों में ही पांच विकेट खोकर 119 रन बना लिए. बछवाड़ा टीम के संदीप कुमार ने 25 बाल पर शानदार 63 बनाये. जिन्हें कमेटी के द्वारा मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. मौके पर आयोजक मो महफूज, मो जुबैर, मो आफताब, मो मोज्जम और प्रदीप कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement