बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय जिले में पंचायत का एक अजीब फैसला चर्चा का विषय बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक मामला एक प्रेमी जोड़े से संबंधित है. बताया जा रहा है कि प्रेमी ने प्रेमिका की इजाजत के बगैर उसे जबरन किस कर लिया. मामला इतना आगे बढ़ा कि इसे लेकर गांव में पंचायत बुलानी पड़ी. पंचायत ने पूरे मामले को सुना और अपना फैसला सुना दिया. पंचायत के फैसले को लेकर तरह-तरह की बातें की जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पंचायत ने प्रेमी युवक पर 20 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. मामला जिले के बखरी थाना के इब्राहिमपुर गांव का बताया जा रहा है. प्रेमी युवक को दंड स्वरूप दो किस के लिए दस-दस हजार रुपये के हिसाब से बीस हजार रुपये चुकाने पड़े हैं.
पंचायत का फरमान
हालांकि, इस घटना से पीड़ित युवती काफी दुखी है और पंचायत के फैसले को नाकाफी बताते हुए लड़के से जल्द शादी की मांग कर रही है. वहीं दूसरी ओर प्रेमी युवक अब शादी से इनकार कर रहा है. पीड़ित युवती ने युवक द्वारा शादी से इनकार किये जाने के बाद स्थानीय थाने में छेड़छाड़ का मामला दर्ज करा दिया है. पीड़िता ने अपने आवेदन में कहा है कि जब वह खेत से काम कर लौट रही थी, तभी उसे अकेला पाकर युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और किस किया.
थाने में शिकायत दर्ज
उधर, बताया जा रहा है कि पंचायत के फैसले को प्रेमी के परिवार वालों ने स्वीकार कर लिया है और पैसे का इंतजाम कर रहे हैं. जबकि, लड़की का परिवार आरोपी लड़के से ही शादी करना चाह रहा है. लड़की भी उस लड़के से प्रेम करती है और अपना घर बसाना चाहती है. प्रेमी युवक के शादीनहीं करने केफैसलेके बाद पीड़ित युवती के परिवार वाले पंचायत के फैसले का विरोध कर अब पुलिस की शरण में पहुंचे हैं. पुलिस इस पूरे मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देख रही है.स्थानीय पुलिस ने मामला दर्ज होने के बाद जांच करने की बात कह रही है.
यह भी पढ़ें-
प्रेमी युगल को किया जुदा