दुस्साहस . आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम
Advertisement
गोली मार कर युवक की हत्या
दुस्साहस . आपसी विवाद में दिया घटना को अंजाम आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव अंतर्गत पंचमुखी स्थान से दक्षिण मोहल्ले में बुधवार की रात आपसी जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने 40 वर्षीय सुधीर कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना […]
आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही छापेमारी
चेरियाबरियारपुर : थाना क्षेत्र के श्रीपुर गांव अंतर्गत पंचमुखी स्थान से दक्षिण मोहल्ले में बुधवार की रात आपसी जमीन विवाद को लेकर अपराधियों ने 40 वर्षीय सुधीर कुमार की गोली मार कर हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. बताया जाता है कि अपराधियों ने अचानक धावा बोल कर फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें गोली सुधीर को लगी और वह वहीं गिर पड़ा. बाद में उसे निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां उसने दम तोड़ दिया. मृतक की
मां आभा देवी ने पड़ोसी कृष्णकांत सिंह एवं उनके पुत्र पौरुष कुमार उर्फ छोटू सिंह,अवनीत कुमार एवं अमित कुमार के द्वारा सुनियोजित तरीके से रहाटपुर गांव से अपराधियों को बुलाकर उक्त घटना को अंजाम दिलाने का आरोप लगाया है. पीडि़ता ने बताया कि आरोपितों के द्वारा पूर्व में भी मारपीट की गयी थी.परंतु सामाजिक स्तर से लेकर प्रशासनिक स्तर तक सहयोग नहीं मिल पाया. जिसके फलस्वरुप हमारे पुत्र को आरोपितों ने मौत के घाट उतार दिया.उक्त घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.पत्नी रीमा देवी,18 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार एवं 14 वर्षीय पुत्री कोमल कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल है. उक्त घटना पर चेरियाबरियारपुर पंचायत के मुखिया सह सामाजिक कार्यकर्ता रामदेव पोद्दार ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इस प्रकार की घटना को समाज के लिए कलंक करार दिया.इन्होंने पीडि़त परिवार के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की .उन्होंने प्रशासन से अविलंब कार्रवाई कर आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की.वहीं थाना अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने बताया आरोपित घर छोड़कर फरार हैं. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद शव को दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement