12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंस की बैठक में पेंशन का मुद्दा छाया रहा

कार्यक्रम. सदस्यों के सवालों पर अधिकारियों के छूटे पसीने, विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा मनरेगा सहित कई योजनाओं पर हुई चर्चा नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता रानी ने की. बैठक में जनहित के मुद्दे पर सभी सदस्यों ने एकजुटता का […]

कार्यक्रम. सदस्यों के सवालों पर अधिकारियों के छूटे पसीने, विभिन्न योजनाओं पर हुई चर्चा

मनरेगा सहित कई योजनाओं पर हुई चर्चा
नीमाचांदपुरा : सदर प्रखंड के सभागार में पंचायत समिति की सामान्य बैठक शनिवार को हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख रीता रानी ने की. बैठक में जनहित के मुद्दे पर सभी सदस्यों ने एकजुटता का परिचय दिया. समिति के सदस्यों के सवालों पर पदाधिकारियों के पसीने छूटते रहे. कार्यवाही की पहली कड़ी में विगत की बैठक में लिये गये प्रस्तावों पर हुए कार्यों की संपुष्टि की गयी. सदस्यों की डिमांड पर बीडीओ ने वर्ष 2014-15, 2015-16 एवं 2016-17 की वार्षिक आय-व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया.
चिलमिल के पंसस शिवशंकर पासवान ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के लाभुकों को महीनों राशि नहीं मिलने से पंचायत में उत्पन्न अराजकता पर जोर देते हुए अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. इस मुद्दे पर बीडीओ रविशंकर कुमार ने सदस्यों को अद्यतन रिपोर्ट देते हुए कहा कि पेंशन योजना की राशि भुगतान के लिए 92 प्रतिशत लाभुकों का खाता इंट्री हो चुका है. 52 फीसदी खाते को आधारकार्ड से लिंक भी कर दिया गया है.
परना के युवा वीरेंद्र शर्मा ने कहा कि मध्य विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. जिस कारण बच्चों का पठन-पाठन कार्य भी प्रभावित होता है. पेंशन नहीं मिलने से लाभुक अपनी परेशानी का ठिकरा मुखिया पर फोड़ रहे हैं. श्री शर्मा ने आंगनबाड़ी केंद्रों पर व्याप्त अनियमितता की चर्चा करते हुए सीडीपीओ की खिंचाई की.
सूजा के पंसस सुरेश तांती ने मनरेगा योजना के तहत कार्यों के चयन पर सवाल उठाया. सांख के पंसस मो एजाज अंसारी ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत लाभार्थियों की सूची सभी सदस्यों को उपलब्ध कराने की बात कही. नीमा के पंसस रघुनंदन महतो ने प्राथमिक विद्यालय में शेरपुर में कागज पर मध्याह्न भोजन चलाने का आरोप लगाया.
साथ ही उक्त विद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार पर प्रहार किया. बैठक में कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा,आवास,मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा हुई. इस मौके पर पीओ मो शाहिद,सीओ निरंजन कुमार सिंह, अझौर के मुखिया गणेश साह,मोहनपुर मुखिया कृष्णा देवी, नीमा मुखिया उषा देवी,लाखो मुखिया रिंकु देवी,चांदपुरा मुखिया निर्मला देवी, प्रखंड सांख्यिकी पर्यवेक्षक राजीव कुमार मांझी सहित अन्य प्रतिनिधि व पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel