बेगूसराय : जिले में कुख्यात अपराधी एवं फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी की ओर से गठित विशेष टीम ने मंगलवार की शाम एक युवक को पाकिस्तानी रेगुलर पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि टीम ने लोहियानगर में छापेमारी कर स्थानीय निवासी अमित कुमार को एक पाकिस्तानी रेगुलर पिस्टल व 7.62 एमएम के पांच कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
Advertisement
पाकिस्तानी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
बेगूसराय : जिले में कुख्यात अपराधी एवं फरार अपराधियों को पकड़ने के लिए एसपी की ओर से गठित विशेष टीम ने मंगलवार की शाम एक युवक को पाकिस्तानी रेगुलर पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है. एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि टीम ने लोहियानगर में छापेमारी कर स्थानीय निवासी अमित […]
कुख्यात अपराधी बौआ सिंह का भाई है अमित : एसपी ने बताया कि पुलिस की गिरफ्त में आया युवक जिले के कुख्यात अपराधी स्व बौआ सिंह का बड़ा भाई है. अमित के विरुद्ध नगर थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं. उन्होंने बताया कि कई दिनों से उस पर नजर रखी जा रही थी. पाकिस्तानी पिस्टल मिलने के बाद पुलिस अलर्ट
पाकिस्तानी पिस्टल के…
हो गयी है. बरामद पिस्टल पर स्टार का चिह्न बना हुआ है. एसपी ने बताया कि स्टार मार्क अंकित पिस्टल पाकिस्तान में निर्मित किया जाता है. जब अपराधी से सख्ती से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उसके भाई बौआ का पिस्टल है, जबकि बौआ की मृत्यु कई साल पूर्व हो चुकी है. उन्होंने बताया कि पिस्टल की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये आंकी गयी है.
छापेमारी दल में नगर थानाध्यक्ष अली साबरी, मुफस्सिल थानाध्यक्ष संजय झा, लोहियानगर ओपी प्रभारी वीरभद्र सिंह, अवर निरीक्षक शिव प्रसाद रमानी, आमोद कुमार, जेड मोबाइल किशोर कुमार, अमीर आलम, बैंकट कुमार, सियाराम सिंह, मनोहर कुमार, राजीव पासवान, सुधीर कुमार, प्रशिक्षु महिला सिपाही नंदनी कुमारी एवं चंचल कुमारी शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement