Advertisement
विशेष सतर्कता बरत आग से करें बचाव
बेगूसराय : अग्निसुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर के विकास विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर अग्नि से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को दी गयी. इसका नेतृत्व अग्निशमन सेवा के प्रभारी सुनील कुमार कर रहे थे. अग्निशमन पदाधिकारी श्री कुमार ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षकगण एवं अन्य शिक्षकेतर कर्मचारियों को अग्नि जैसी प्राकृतिक आपदा […]
बेगूसराय : अग्निसुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत शहर के विकास विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन कर अग्नि से बचाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों को दी गयी. इसका नेतृत्व अग्निशमन सेवा के प्रभारी सुनील कुमार कर रहे थे. अग्निशमन पदाधिकारी श्री कुमार ने विद्यालय के बच्चों, शिक्षकगण एवं अन्य शिक्षकेतर कर्मचारियों को अग्नि जैसी प्राकृतिक आपदा से बचाव से अवगत कराया. उन्होंने कहा कि थोड़ी सावधानी बरत कर इस भयावहता से बचा जा सकता है. विद्यालय के निदेशक राजकिशोर सिंह ने कहा कि आज कल के मौसम में आग लगने की घटना प्राय: होती रहती है.आग से बचाव के तरीकों को जानना हमारे लिए बहुत ही जरुरी है.उन्होंने बच्चों से अपील किया कि वे अपने-अपने घरों के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी इस संबंध में जानकारी दें कि हवा चलने से पूर्व ही खाना बना लिया जाये.
अगर लकड़ी के चूल्हा पर खाना बनाते हैं तो खाना बनाने के बाद उसे अच्छी तरह से पानी डाल कर उसे बुझा दें ताकि किसी प्रकार की अनहोनी की घटना न हो सके. स्कूल के प्राचार्य मनोज कुमार चौधरी ने अग्निशमन अधिकारी को इस आयोजन के लिए उनको धन्यवाद दिया.उन्होंने कहा कि सतर्कता से ही दुर्घटनाओं को टाला जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement