आस्था पूजा को लेकर मारवाड़ी समाज की महिलाओं में िदखा उत्साह
Advertisement
महिलाओं ने की गणगौर पूजा
आस्था पूजा को लेकर मारवाड़ी समाज की महिलाओं में िदखा उत्साह बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगूसराय के तत्वावधान में शहर के मारवाड़ी मोहल्ला सुल्तानियां परिसर में गणगौर महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर महिलाओं ने उत्साह व श्रद्धा के साथ भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा कर आशीर्वाद […]
बेगूसराय(नगर) : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन बेगूसराय के तत्वावधान में शहर के मारवाड़ी मोहल्ला सुल्तानियां परिसर में गणगौर महोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया. इस मौके पर महिलाओं ने उत्साह व श्रद्धा के साथ भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा कर आशीर्वाद प्राप्त किया. ज्ञात हो कि गणगौर पर्व राजस्थान प्रांत का एक प्रमुख त्योहार है. जो होली के दिन से प्रारंभ होकर 17 दिनों तक चलता है. जिसमें नवविवाहित लड़कियां अपने-अपने घरों में कुंवारी लड़कियों के साथ भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा करती हैं . जहां एक ओर विवाहित लड़कियां सुहाग की लंबी उम्र के लिए तो कुंआरी लड़कियां
अच्छे वर की प्राप्ति के लिए भगवान की पूजा करती हैं. पूजन के अंतिम दिन महिलाओं के द्वारा विसर्जन जुलूस निकाला गया. इस दौरान मूर्ति का विसर्जन तेलिया पोखर में किया गया. इस मौके पर मारवाड़ी महिला सम्मेलन की अध्यक्षा सरिता सुल्तानिया, सचिव संगीत केडिया, कार्यक्रम संयोजिका पूनम मेगोतिया,रेणु टिबड़ेवाल, अन्नु अग्रवाल, सरोज हिसारिया, बबली मसकरा, सुधा मसकरा, उषा अग्रवाल समेत बड़ी संख्या में मारवाड़ी समाज की महिलाएं उपस्थित थी.
महर्षि गौतम की जयंती मनायी :बेगूसराय. महर्षि गौतम सेवा संस्थान के तत्वावधान में न्याय प्रवर्तक महर्षि गौतम की जयंती समारोह आयोजित की गयी.समारोह की अध्यक्षता राममिलन सिंह एवं मंच संचालन शिवनंदन सिंह ने किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री सिंह ने कहा की जन सहयोग से गौतम धाम को विकसित किया जायेगा.भविष्य में वृद्धा आश्रम भी खोला जायेगा.उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा शिव-पार्वती मंदिर का निर्माण किया जा रहा है.कार्यक्रम में महर्षि गौतम पुष्परण,द्वितीय कार्यकारणी का गठन एवं पदाधिकारियों की नियुक्ति की गयी.
कार्यक्रम में उपस्थित जिलाधिकारी नौशाद युसूफ ने परिसर स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण करवाने का आश्वासन दिया.वहीं पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने हर संभव आरक्षी सेवा देने की बात कही.इस मौके पर मेयर उपेंद्र प्रसाद सिंह,डॉ राजकुमार सिंह समेत कई लोग उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement