गढ़हारा : क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में अंतर जिला प्रतीक नारायण शेखर सिन्हा क्रिकेट टूर्नामेंट राकेश सिंह मेमोरियल टूर्नामेंट में रेलवे इंटर कॉलेज गढ़हारा के क्रिकेट मैदान में बेगूसराय की टीम ने रोमांचक मुकाबले में सोनपुर को एक विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान पक्का कर लिया है. सोनपुर टीम के कप्तान देवेंद्र ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 28.2 ओवरों में 174 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी. कप्तानी पारी खेलते हुए 61 गेंदों में पांच चौके एवं एक छक्का लगाते हुए 51 रन बनाया. एक समय 73 रनों पर सोनपुर के सात खिलाड़ी आउट हो चुके थे.
लड़खड़ाती पारी को कप्तान देवेंद्र ने संयम के साथ खेलते हुए टीम का स्कोर 174 रन तक पहुंचाया. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय टीम की शुरुआत अच्छी रही. सोनपुर के कप्तान ने गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शमीम को बुलाया. शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 ओवरों में 30 रन देकर पांच विकेट हासिल कर बेगूसराय को बैकफुट पर ला दिया. इस दौरान 87 रनों पर 8 खिलाड़ी वापस जा चुके थे. नौंवे विकेट की साझेदारी में 63 रन जोड़ कर मैच रोमांचक दौर में पहुंचा दिया.नौंवा विकेट 154 रन के स्कोर पर गिरा. दसवें विकेट की साझेदारी में जीत के हीरो रहे राकेश शर्मा ने 46 गेंदों में नाबाद रहते हुए बहुमूल्य 25 रन बनाया.मैच के आखिरी के एक गेंद शेष विजयी चौका लगाकर जीत लिया. बेगूसराय के ओपनर बल्लेबाज देव ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 62 गेंदों में 58 रन बनाया. और मैन ऑफ द मैच चुने गये. वहीं कमरूल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार विकेट लिये. विजेता टीम के कप्तान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि टीम के सभी खिलाडि़यों के एकजुटता से जीत हुई. इस मैच के निर्णायक पूर्व तेज गेंदबाज उत्तम कुमार एवं प्रभास पाठक थे.