पहसारा पूर्वी पंचायत के पीरनगर गांव में चीत्कार
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के िलए भेजा अस्पताल
नावकोठी : पहसारा पूर्वी पंचायत अवस्थित पीरनगर गांव के संजय चौधरी की 15 वर्षीया जुली कुमारी की गंडक नदी सतभरिया बांंध के तालाबनुमा मोइन में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि उक्त बच्ची स्नान के लिए गयी हुई थी. जब वह पानी में गयी तो गहराई का पता नहीं चल पाया और वह गड्ढे में चली गयी, जिससे उसकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. ग्रामीणों की मदद से गहरे गड्ढे से लड़की के शव को बाहर निकाला गया. घटना की जानकारी मिलते ही बखरी अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार तथा बखरी विधायक उपेंद्र पासवान ,नावकोठी प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार ,नावकोठी थाने के देवेंद्र राय,चंदा पासवान,राजस्व कर्मचारी संजय यादव,
मुखिया दिनेश यादव,संजीव यादव,गंगा महतो,अनिल महतो आदि घटनास्थल पर पहुंचे और शोक जताया. जैसे ही घटना की सूचना उक्त लड़की के परिवार को मिली परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे. बताया जाता है कि उक्त लड़की सप्तम वर्ग की छात्रा थी. प्रखंड प्रमुख मनीषा देवी,मुन्ना सिंह आदि ने पदाधिकारी से जल्द प्रकिया पूरी करके मुआवजे की मांग की है. पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. घटना के बाद पूरे इलाके में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
