25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुख्यात अपराधि रवि झा दिल्ली से गिरफ्तार

मामला. पहचान बदल कर रह रहा था दिल्ली में कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को मिली सफलता बेगूसराय : जिले का कुख्यात अपराधी रवि झा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इस बाबत पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि कुख्यात अपराधी लाखो ओपी क्षेत्र के शाहपुर लोदीपुर निवासी अनिल झा के […]

मामला. पहचान बदल कर रह रहा था दिल्ली में

कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस को मिली सफलता
बेगूसराय : जिले का कुख्यात अपराधी रवि झा को दिल्ली से गिरफ्तार किया गया. इस बाबत पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने संवाददाताओं को बताया कि कुख्यात अपराधी लाखो ओपी क्षेत्र के शाहपुर लोदीपुर निवासी अनिल झा के पुत्र रवि झा को सर्विलांस की मदद से दिल्ली स्थित निहाल बिहार थाना के नागलोई से गिरफ्तार किया गया.एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि बीते साल आठ नवंबर को कुख्यात अपराधी रवि झा ने शाहपुर में प्रवीण झा की गोली मार कर हत्या कर दी थी.जिसके संबंध में लाखो ओपी में मामला दर्ज किया गया था. हत्या करने के बाद पुलिस के भय से रवि झा दिल्ली फरार हो गया.
दो महीने के कड़ी मशक्कत के बाद जिला पुलिस ने रवि झा को धर दबोचा.
पहचान बदल कर दिल्ली में रह रहा था रवि झा :एसपी श्री मिश्रा ने बताया की कुख्यात अपराधी रवि झा अपनी पहचान बदल कर दिल्ली में रहता था.एवं एक सनराइज नाम की प्राइवेट कंपनी में कार्य करता था.पुलिस के द्वारा दो महीने के कड़ी मशक्कत के बाद उसे गिरफ्तार किया गया.
हत्या की घटना को अंजाम देने आता था बेगूसराय :पुलिस अधीक्षक श्री मिश्रा ने बताया कि अपराधी रवि झा पूरे साल में मात्र दो महीने के लिए ही अपने घर आता था.घर आते ही सुपारी लेकर हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद वापस दिल्ली फरार हो जाता था.श्री मिश्रा ने बताया कि कुख्यात अपराधी रवि झा दो साल पूर्व ही जेल से बाहर निकला था.
कई मामले हैं रवि पर :एसपी श्री मिश्रा ने बताया कि कुख्यात रवि झा के ऊपर मुफस्सिल थाने में 10,नगर थाने में तीन,खोदाबंदपुर में एक,बरौनी रिफाइनरी में एक,बरौनी थाने में एक,मटिहानी थाने में एक,गढ़पुरा थाने में एक,फुलबड़िया थाने में एक,एससी एसटी थाने में एक और पटना जिले के मोकामा थाने में एक आपराधिक मामला दर्ज है.छापेमारी दल में लाखो ओपी अध्यक्ष संतोष कुमार,अजय कुमार अजनबी जिला आसूचना शाखा सहित चिता बल शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें