31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सास, भैंसुर व गोतनी को 10 साल का कारावास

फैसला . 18 दिसंबर, 99 को की थी िववािहता की हत्या बेगूसराय(कोर्ट) : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित ने शुक्रवार को दहेज हत्या मामले के आरोपित मुफस्सिल थाने के नागदह निवासी भैंसुर नंदन साह, गोतनी शोभा उर्फ सुनीता देवी व सास कोयली देवी को अंतर्गत धारा 304 बी, 201, 498 ए, 34 […]

फैसला . 18 दिसंबर, 99 को की थी िववािहता की हत्या
बेगूसराय(कोर्ट) : अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पीयूष कमल दीक्षित ने शुक्रवार को दहेज हत्या मामले के आरोपित मुफस्सिल थाने के नागदह निवासी भैंसुर नंदन साह, गोतनी शोभा उर्फ सुनीता देवी व सास कोयली देवी को अंतर्गत धारा 304 बी, 201, 498 ए, 34 भारतीय दंड विधान में दोषी पाकर 10 साल कारावास एवं 10 हजार जुर्माने की सजा सुनायी.अभियोजन की ओर से एपीपी दिलीप कुमार ने 11 गवाहों की गवाही करायी. आरोपितों पर आरोप है कि 18 दिसंबर, 1999 की रात्रि में ग्राम नागदह में अन्य अभियुक्तों के साथ मिल कर दहेज की मांग पूरी नहीं करने के कारण बरौनी थाने के बीहट जलालपुर निवासी सूचक जितेंद्र साह की लड़की भागवती देवी की हत्या कर लाश को रेलवे लाइन पर फेंक दिया. घटना की प्राथमिकी सूचक ने बरौनी थाना कांड संख्या2/ 2003 के तहत दर्ज करायी थी. इसी मामले के अन्य आरोपित सुरेश साह व नरेश साह को संदेह का लाभ देकर न्यायालय ने रिहा कर दिया. न्यायालय ने तीनों आरोपितों को सजा सुनाने के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा बेगूसराय भेज दिया गया.
साहेबपुरकमाल : थाना क्षेत्र के रहुआ ढाला के समीप एनएच 31 पर लूटपाट की योजना बनाते एक अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया, जबकि दो अपराधी अंधेरा का लाभ उठाकर भाग निकले.पकड़े गये अपराधी के पास पुलिस ने एक पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किये हैं.
अपराधी की पहचान खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मथार दियारा निवासी नरेश मंडल के 22 वर्षीय पुत्र राजेश मंडल उर्फ कारेलाल मंडल के रूप में हुई है. पुलिस ने एक बाइक भी जब्त की है.थानाप्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि रघुनाथपुर और हीराटोल के बीच सुनसान जगह होने के कारण अपराधी लूटपाट कर फरार हो जाते हैं.
इसलिए उक्त क्षेत्र में पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गयी है. गुरुवार की शाम एएसआइ रामशरण पंडित सुरक्षाबल के जवान के साथ गश्ती के दौरान रहुआ ढाला के समीप पहुंचे, तो एक मोटरसाइकिल पर तीन युवक सड़क किनारे खड़े थे. पुलिस को देखते ही दो फरार हो गये और एक बाइक स्टार्ट कर भागने का कोशिश करने लगा. इसी दौरान उसे दबोच लिया. पूछताछ के बाद थाने में कांड संख्या 12/17 दर्ज कर राजेश मंडल सहित तीन के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार अपराधी को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें