11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पांच कार्टन शराब बरामद

साहेबपुरकमाल : क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब की बिक्री करनेवालों के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.थानाप्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार गुरुवार की सुबह पंचवीर हाजीपुर मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस का स्टिकर लगी बीआर जीरो नाइन 8170 नंबर की बोलेरो में रखी विभिन्न ब्रांड की पांच कार्टनों में […]

साहेबपुरकमाल : क्षेत्र में चोरी-छिपे शराब की बिक्री करनेवालों के विरुद्ध चलाये गये छापेमारी अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.थानाप्रभारी ने गुप्त सूचना के आधार गुरुवार की सुबह पंचवीर हाजीपुर मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस का स्टिकर लगी बीआर जीरो नाइन 8170 नंबर की बोलेरो में रखी विभिन्न ब्रांड की पांच कार्टनों में रखी शराब बरामद की.
शराब बरामदगी के बाद बलिया एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि पंचवीर बाजार में चोरी-छिपे शराब की बिक्री हो रही है. उसके बाद थानाप्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर गुरुवार की सुबह पंचवीर पंचायत के हाजीपुर वार्ड दो में एक गैरेज में खड़ी उजले रंग की बोलेरो की तलाशी ली गयी, जिसमें पांच कार्टन विदेशी शराब रखी मिली.उन्होंने बताया कि कार्टन में अलग-अलग ब्रांड की 290 बोतलें बरामद हुई हैं, जिसमें रॉयल स्टैग की 180 एमएल की 176 बोतलें,375 एमएल की 21 बोतलें,ओल्ड मोंक ब्रांड की 180 एमएल का 48 बोतलें और इंपरियम ब्लू ब्रांड का 180 एम एल का 45 बोतलें हैं. उन्होंने बताया कि गाड़ी पंचवीर पंचायत के पूर्व उपमुखिया संजीव झा की है और गाड़ी भी उसी के डेरे में बने गैरेज में बरामद हुई है. इसलिए संजीव झा और चालक गुल्ला तांती के विरु द्ध प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.
बोलेरो के पीछे पुलिस का स्टिकर व सर्च लाइट लगी देख पुलिस भी दंग रह गयी. बोलेरो में एक डायरी भी बरामद हुई है, जिसमें दर्ज विवरण की भी जांच हो रही है ताकि इस कारोबार से जुड़े अन्य शराब माफिया का भी पता चल सके.शराब के कार्टन पर झा का भी स्टिकर लगा है और शराब झारखंड से लायी गयी है, जिसका भी प्रमाण मिला है.छापेमारी में थानाप्रभारी राजेश कुमार,एएसआइ रामशरण पंडित,अंचलाधिकारी मनोरंजन कुमार मधुकर एवं पुलिस बल के जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel