फिल्म सिटी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित मंत्री व अतिथि
Advertisement
सांस्कृतिक रूप से समृद्ध हो रहा बिहार: मंजु वर्मा
फिल्म सिटी कार्यालय के उद्घाटन के मौके पर उपस्थित मंत्री व अतिथि बेगूसराय : बिहार तेजी से सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहा है. तेजी से बदल रहे बिहार में बेगूसराय की भूमिका सराहनीय है. उक्त बातें बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने शहर के […]
बेगूसराय : बिहार तेजी से सामाजिक, सांस्कृतिक व आर्थिक रूप से समृद्ध हो रहा है. तेजी से बदल रहे बिहार में बेगूसराय की भूमिका सराहनीय है. उक्त बातें बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री महेश्वर हजारी ने शहर के एक होटल में राष्ट्रीय दिनकर फिल्म सिटी के कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहीं. मंत्री ने कहा कि जिस तरह से राष्ट्रकवि दिनकर ने अपनी लेखनी से बेगूसराय व बिहार को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय
सांस्कृतिक रूप से समृद्ध…
स्तर पर सुशोभित किया, उसी तरह से यहां के कलाकार अपनी कला के माध्यम से अमिट छाप छोड़ेंगे. समाज कल्याण मंत्री मंजु वर्मा ने कहा कि बेगूसराय में फिल्म सिटी का निर्माण गौरव का विषय है. यह बिहार की तरक्की को दरसाता है. इस मौके पर बिहार सिने आर्टिस्ट एसोसिएशन के प्रथम प्रांतीय अधिवेशन को संबोधित करते हुए कहा कि भारत में लोक कथाओं की परंपरा को बेगूसराय के कलाकारों ने
जीवंत बनाया है. इस मौके पर दोनों मंत्रियों ने ‘रेशमा चौहरमल’ फिल्म का ट्रेलर लांच किया. मौके पर फिल्म के निर्माता दिनकर भारद्वाज ने मंत्री समेत अन्य अतिथियों का चादर, बुके व प्रतीक चिह्न से सम्मानित किया. समारोह की अध्यक्षता नगर पर्षद के पूर्व उपाध्यक्ष जवाहरलाल भारद्वाज ने की. मौके पर बेगूसराय नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह, फिल्म अभिनेता अमिय कश्यप, पूर्व विधायक श्रीकृष्ण सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष भोलाकांत झा, भाजपा के जिलाध्यक्ष संजय सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement