बेगूसराय(नगर) : नगर थाना क्षेत्र के सुभाष चौक पर अहले सुबह मॉर्निंग वाक पर निकले शिक्षक को एक अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया.जिससे उक्त शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक की पहचान छोटा लालपुर बनारस निवासी हरिहर प्रसाद विश्वकर्मा के 55 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार शर्मा के रूप में की गयी. हालांकि उक्त शिक्षक राकेश कुमार शर्मा वर्तमान में बेगूसराय के कपसिया स्थित हरहर महादेव चौक पर किराये के मकान में रहता था. एवं शहर के सीनियर सेकेंडरी सेंट पॉल स्कूल में शिक्षक पद पर कार्यरत था.
जानकारी के अनुसार शिक्षक राकेश कुमार हरहर महादेव चौक स्थित किराये के मकान से शनिवार के अहले सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकला था. सुभाष चौक पर पहुंच कर सड़क पार कर रहा था. अत्यधिक कोहरे की वजह से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था. तभी बेगूसराय की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने उक्त शिक्षक को रौंद दिया. जिस वजह से उक्त शिक्षक की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया. घटना की जानकारी स्थानीय थाने को दी गयी.
नगर थाना इंस्पेक्टर अली साबरी ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षक के परिजनों में हाहाकार मच गया. मृतक पत्नी के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. धीरे-धीरे मृत शिक्षक के साथी सदर अस्पताल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दे रहे थे. मृत शिक्षकों के साथी शिक्षकों का कहना था कि राकेश लगभग 20 वर्षों से बेगूसराय में रहकर शिक्षक पद पर कार्यरत था. स्कूल में एक अलग ही पहचान बना रखी थी. जिस वजह से छात्र उन्हें प्रेरणास्रोत्र मानते थे.