7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बस व हाइवा की टक्कर में एक दर्जन लोग घायल

दुर्घटना. कोहरे के कारण हुआ हादसा झमटिया ढाला चौक के कोयला डिपो के समीप एनएच 28 पर हुआ हादसा बछवाड़ा : झमटिया ढाला चौक के कोयला डिपो के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की अहले सुबह घने कोहरे की वजह से एक हाइवा ट्रक और बस की आमने -सामने टक्कर हो गयी, जिसमें बस में […]

दुर्घटना. कोहरे के कारण हुआ हादसा
झमटिया ढाला चौक के कोयला डिपो के समीप एनएच 28 पर हुआ हादसा
बछवाड़ा : झमटिया ढाला चौक के कोयला डिपो के समीप एनएच 28 पर शुक्रवार की अहले सुबह घने कोहरे की वजह से एक हाइवा ट्रक और बस की आमने -सामने टक्कर हो गयी, जिसमें बस में सवार करीब एक दर्जन लोग घायल हो गये. ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए पीएचसी बछवाड़ा में भरती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्रियों से भरी बस देवघर से समस्तीपुर की तरफ जा रही थी जबकि हाइवा ट्रक समस्तीपुर की तरफ से तेघड़ा की ओर जा रही थी.
घने कोहरे के कारण बछवाड़ा के झमटिया कोल डिपो के समीप एनएच 28 पर आमने -सामने की टक्कर हो गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों ही गाड़ी के केबिन के परखच्चे उड़ गये. इस घटना में हाइवा ट्रक के चालक पचास वर्षीय मोहन राय बुरी तरह से घायल हो कर गाड़ी के केबिन में फंस गया. ग्रामीणों के द्वारा करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद जेसीबी की मदद से चालक को केबिन तोड़कर निकाला गया. चालक की स्थिति बेहद खराब होने के कारण पीएचसी भेजा गया, जहां उसकी हालत नाजुक बतायी गयी. और बेहतर इलाज के लिए उसे बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
बस के केबिन में सवार मुजफ्फरपुर निवासी रंजीत झा का तेरह वर्षीय सौरभ कुमार, राजेश कुमार का आठ वर्षीय पुत्र केशव कुमार, रंजीत झा की 38 वर्षीया पत्नी जुली देवी, सत्तर वर्षीया देव नारायण चौरसिया, अशोक झा की साठ वर्षीया पत्नी माया देवी, देवनारायण चौरसिया की पैंसठ वर्षीया पत्नी राम देवी, शिवनाथ सहनी की बावन वर्षीया पत्नी तारा देवी, समस्तीपुर के पटोरी निवासी बैद्यनाथ चौरसिया की साठ वर्षीया पत्नी मीना देवी, हसनपुर निवासी अनंत झा का चालीस वर्षीय पुत्र बैद्यनाथ झा समेत बस के चालक समेत कई अन्य यात्री घायल हो गये. सभी का इलाज बछवाड़ा पीएचसी में चल रहा है.
दुर्घटना के कारण एनएच 28 पर दोनों ही तरफ करीब दो घंटे तक वाहनों का आना-जाना बंद हो गया .जिसके कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा. घटना की सूचना पर बछवाड़ा थानाध्यक्ष सुमित कुमार, एसआइ राजीव कुमार, एएसआइ सोमनाथ समेत पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच कर जाम खत्म करवाया. पुलिस ने बस और हाइवा ट्रक को अपने कब्जे में कर लिया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel