बीहट : बरौनी रिफाइनरी थाना क्षेत्र अंतर्गत मोसादपुर पंचायत के हरपुर गांव के पास वार्ड संख्या 11 एवं 12 में बरौनी तेलशोधक कारखाना के फ्लेयर स्टेग से विगत 48 घंटे से पाइप से क्रूड ऑयल की फुहार होने से लोग परेशान हैं. क्रूड ऑयल की फुहार की वजह से मोसादपुर निवासी स्व प्रभु तांती की विधवा काजो देवी झूलस गयीं . इस घटना से स्थानीय जनमानस में आक्रोश व्याप्त है .वहीं इस क्षेत्र में आग लगने के डर से सैकड़ों घरों का चूल्हा एवं पशुओं का भोजन बंद है. इस संबंध में जिप सदस्य प्रतिनिधि शैलेंद्र कुमार ,मोसादपुर मुखिया मो सालिम खान ,पंसस धीरज कुमार ,वार्ड सदस्य रूपेश कुमार ,वीरेंद्र कुमार ,
आनंदी देवी ,प्रमिला देवी ,अनिता देवी ,वीरू तांती ,वीरेश कुमार ,दीपक कुमार ,चितरंजन कुमार सहित ने बताया कि जब से तेलशोधक कारखाना खुली है .तब से अब तक स्थानीय लोगों को सुविधाएं तो नहीं मिली .ऊपर से बीमारियों का बोझ बढ़ता जा रहा है .हम सब बीमार व तेल के फुहार से परेशान हैं . हमलोग इसकी रक्षा व हिफाजत के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.इन लोगों ने कहा कि प्रथम चरण में जीएम पर प्राथमिकी, दूसरे चरण में जिला प्रशासन व महाप्रबंधक स्तर पर वार्तालाप ,इसके साथ ही कमेटी गठित करने का निर्णय लिया है.वहीं रिफाइनरी थाने में महिला काजो देवी ने आवेदन देते हुए कहा कि रात के करीब ग्यारह बजे फ्लेयर स्टेग से भयानक आवाज आने पर घर से निकली तो देखा की तेल की बारिश हो रही है. जब तक संभलती तब तक तेल से पूरी तरह मेरा शरीर सराबोर हो गया और मेरा मूंह आग से झुलस गया .उन्होंने प्रबंधन को दोषी ठहराते हुए उचित न्याय दिलाने की मांग की है .