29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांक पंचायत का वार्ड तीन खुले में शौच से मुक्त घोषित

घोषणा के बाद वार्ड के लोगों में खुशी की लहर नीमाचांदपुरा : डंडारी प्रखंड के बांक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- तीन (विशनपुर) गांव में शत प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण होने के बाद अधिकारियों ने खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा होते ही लोग खुशी से झूम उठे. ज्ञात हो कि इसको लेकर […]

घोषणा के बाद वार्ड के लोगों में खुशी की लहर
नीमाचांदपुरा : डंडारी प्रखंड के बांक पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या- तीन (विशनपुर) गांव में शत प्रतिशत घरों में शौचालय निर्माण होने के बाद अधिकारियों ने खुले में शौच से मुक्त होने की घोषणा होते ही लोग खुशी से झूम उठे. ज्ञात हो कि इसको लेकर पिछले दो महीने से लगातार डंडारी प्रखंड के बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी के नेतृत्व में बांक के मुखिया अमरजीत सहनी, वार्ड सदस्या जानकी देवी, तरणजीत कुमार काफी प्रयासरत थे.
वहीं बलिया के एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी विभागीय मार्गदर्शन के लिए पंचायत में सघन जागरूकता अभियान चला कर हर घर में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित किया था. उसी का फलाफल है कि खुले में शौच से मुक्त वार्ड घोषित होने के बाद वार्ड नंबर तीन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर सभी लाभुकों के बीच खुले में शौच से मुक्त के लिए शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता बांक मुखिया अमरजीत सहनी ने की. मौके पर बलिया एसडीओ ब्रजकिशोर सिंह ने कहा कि खुले में शौच सभ्य समाज के लिए न सिर्फ कलंक है, बल्कि एक अभिशाप भी है.
इन्होंने कहा कि स्वास्थ्य एवं सम्मान के लिए घर में शौचालय होना बहुत जरूरी है. गहना-जेवर है लेकिन शौचालय नहीं है, तो सभी बेकार है. इस मौके पर भूमि सुधार उपसमाहर्ता निरंजन कुमार, डंडारी बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी, सीओ अमित कुमार झा, सरपंच आशुतोष कुमार, सुधांशु प्रकाश, रोहित कुमार, तेतरी के मुखिया रामू सिंह आदि ने अपने-अपने विचारों को व्यक्त किया. धन्यवाद ज्ञापन सरपंच आशुतोष कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें