11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉरपोरेट घरानों को लूट की खुली छूट मिली है: दिनेश

बेगूसराय : बिहार राज्य किसान के डुमरी पंचायत का पांचवां सम्मेलन कमरूद्दीनपुर में पूर्व मुखिया बटोही सिंह निषाद की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन का झंडोत्तोलन किसान सभा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया. सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों व नेताओं द्वारा शहीद बेदी पर फूल चढ़ाया. सम्मेलन को उद्घाटन करते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि […]

बेगूसराय : बिहार राज्य किसान के डुमरी पंचायत का पांचवां सम्मेलन कमरूद्दीनपुर में पूर्व मुखिया बटोही सिंह निषाद की अध्यक्षता में हुई. सम्मेलन का झंडोत्तोलन किसान सभा के जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह ने किया. सम्मेलन में उपस्थित प्रतिनिधियों व नेताओं द्वारा शहीद बेदी पर फूल चढ़ाया. सम्मेलन को उद्घाटन करते हुए दिनेश सिंह ने कहा कि आजादी के लंबे अरसे के बाद भी किसानों की समस्याओं का रत्ती भर भी हल नहीं हो सका. मोदी सरकार के एजेंडा में किसान देश की तरक्की शामिल नहीं है. मोदी सरकार ने किसानों की बेहतरी के बजाय कॉरपोरेट घरानों को लूट की खुली छूट दे रखी है.

किसान को कृषि मद में सुविधा देने के बजाय उद्योगपतियों को हर प्रकार की सुविधा दी जा रही है. सम्मेलन को संबोधित करते हुए किसान नेता रविंद्र सिंह ने कहा कि न्याय के साथ विकास की ढोल पीटने वाली नीतीश सरकार भूमि सुधार के मोरचे पर विफल साबित हुई है. भूस्वामियों से जमीन छीन कर भूमिहीनों में बांटने के बजाय भू स्वामियों, भू -माफियाओं, भ्रष्ट नौकरशाहों को संरक्षण दे रही है. पार्टी नेता रामाशीष राय, महेश पासवान, अजय यादव, दीपक कुमार,

मोहन पासवान सम्मेलन में शामिल हुए. सर्वसम्मति से 15 सदस्यीय पंचायत किसान काउंसिल का गठन किया गया. जिसमें अध्यक्ष जयसागर महतो, सचिव गणेश तांती, संयुक्त सचिव रणजीत यादव, कोषाध्यक्ष रामजीवन तांती चुने गये. सम्मेलन में 14 किसान प्रतिनिधियों ने बहस में शिरकत की. दूसरी ओर कम्युष्टि पार्टी मटिहानी अंचल परिषद की 18वां सम्मेलन संपन्न हुआ.

सर्वसम्मति से कॉ आनंद प्रसाद सिंह को पुन: अंचल मंत्री पद के लिए चुना गया. 33 सदस्यीय अंचल परिषद का गठन किया गया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel