Advertisement
मिस्त्री की मौत पर फूटा गुस्सा
गढ़हारा : तेघड़ा प्रखंड के दक्षिणी बारो पंचायत स्थित बेल घाट के समीप 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक प्राइवेट बिजली मिस्री की मौत हो गयी .मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह उतरी पंचायत निवासी मो .रब्बान के करीब 19 वर्षीय पुत्र मो इशामुल बेल घाट के पास […]
गढ़हारा : तेघड़ा प्रखंड के दक्षिणी बारो पंचायत स्थित बेल घाट के समीप 11 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक प्राइवेट बिजली मिस्री की मौत हो गयी .मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह उतरी पंचायत निवासी मो .रब्बान के करीब 19 वर्षीय पुत्र मो इशामुल बेल घाट के पास विद्युत प्रवाहित बिजली के खंभे पर चढ़-कर टूटे तार को जोड़़ रहा था. अचानक 11 हजार की प्रवाहित तार सिर के ऊपरी हिस्से में स्पर्श हुआ और वह करीब 20 फुट नीचे जमीन पर गिर गया.
जिस कारण तत्क्षण ही उसकी मौम घटनास्थल पर हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पहुंचे स्थानीय ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लचर व्यवस्था के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और करीब एक घंटे बारो अमरपुर मुख्य पथ को जाम कर दिया.
जिस कारण सड़क पर दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी. स्कूली छात्र- छात्राएं सहित आम राहगीर जाम से हलकान दिखे .मुखिया मो जफर आलम व सरपंच मो बब्बन ने कहा कि लाइन मैन की गलती का खामियाजा इस मिस्त्री को भुगतना पड़ा है. बिजली की प्रवाह को बंद कर काम कराया जाना चाहिए था. विभाग से चार लाख रुपये मुआवजा व एक परिवार के सदस्य को नौकरी देने की मांग की. मौके पर मौजूद बुद्धिजीवियों की पहल पर लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया गया .वहीं घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गयी. मृतक की मां के चीत्कार से परिजन समेत उपस्थित लोग गमगीन हो गये.
उक्त युवक विगत कई वर्षों से विद्युत विभाग के लाइन मैन के साथ काम करते देखा गया था.विद्युत विभाग की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों के बीच आक्रोश व्याप्त है .इस संबंध में कनीय विद्युत अभियंता बरौनी नीतीश कुमार ने बताया कि कि मृतक विभागीय कर्मचारी नहीं था .इस घटना के बाद घंटों अफरा-तफरी मची रही.घटना के करीब पांच घंटे बाद बिजली आयी. आठ दिसंबर को ग्रिड में तकनीकी गड़बड़ी के कारण 16 घंटे बिजली बाधित रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement