9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जांच करने गयी पुलिस ने महिला को पीटा, विरोध में सड़क जाम

आवागमन ठप, लोग रहे हलकान बेगूसराय(नगर) : राज्य सरकार भले ही पुलिस को पब्लिक के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने की नसीहत देती हो लेकिन आज की तिथि में भी पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर पा रही है. शुक्रवार को लाखो ओपी पुलिस की कार्यशैली के विरोध में लोग सड़क पर उतर कर एनएच […]

आवागमन ठप, लोग रहे हलकान
बेगूसराय(नगर) : राज्य सरकार भले ही पुलिस को पब्लिक के साथ दोस्ताना व्यवहार रखने की नसीहत देती हो लेकिन आज की तिथि में भी पुलिस अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं कर पा रही है. शुक्रवार को लाखो ओपी पुलिस की कार्यशैली के विरोध में लोग सड़क पर उतर कर एनएच 31 को लाखो पचपन टोला के समीप जाम कर दिया,जिससे यातायात बाधित हो गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि लाखो पचपन टोला में जमीन विवाद को लेकर हुई मामूली झड़प की तहकीकात करने गयी पुलिस ने एक महिला की पिटाई कर दी.
महिला की पिटाई के बाद लोग आक्रोशित हो उठे. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर पुलिस के विरोध में नारेबाजी की. ग्रामीणों का कहना था कि पुलिसिया रौब दिखाते हुए उक्त महिला की पिटाई की गयी. जब तक बड़े पुलिस पदाधिकारी उक्त पुलिसकर्मी के विरुद्ध कार्रवाई नहीं करते तब तक हमलोग सड़क जाम रखेंगे. ग्रामीणों ने बताया कि गांव में तीन बीघा पांच कट्ठा जमीन की बिक्री के समय खरीदार आपस में बंटवारे के समय एक-एक धूर कम लेकर बचे जमीन को एक कोने से 3 कट्ठा 16 धूर जमीन निकाल कर सार्वजनिक निर्माण कार्य के लिए राज्यपाल के नाम रजिस्ट्री के लिए छोड़ रखा था. उक्त जमीन को गांव के ही एक व्यक्ति के द्वारा अतिक्रमण कर झोपड़ी बना दी गयी. ग्रामीणों ने जब इसका विरोध किया तो अतिक्रमणकारियों के परिवार के लोग लाखो ओपी में आवेदन दे दिया.
आवेदन प्राप्त होते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आवेदक का पक्ष लेते हुए ग्रामीणों के साथ गाली-गलौज एवं डंडा चलाने लगे. इसी क्रम में गांव के ही शत्रुघ्न सिंह की पत्नी रीता देवी पुलिस की पिटाई से चोटिल हो गयी. महिला के घायल होते ही ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया. इसके बाद लोगों ने रोड जाम कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही जदयू नेता राजेश कुमार, रामविनय सिंह एवं जिप प्रतिनिधि राजेश यादव वहां पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर मामले को शांत किया.
मामले की जांच करने पहुंची पुलिस के साथ वहां के कुछ लोग उलझ गये रोड जाम कर दिया गया. बाद में रोड जाम हटाया गया.
संतोष कुमार,लाखो थानाध्यक्ष
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel