उप स्वास्थ्य केंद्र बारो दक्षिणी पंचायत की झाड़ी में मिली नवजात
गढ़हारा : देश में जहां एक ओर बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ एव बेटी पढ़ाओ को लेकर युद्धस्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.वहीं कलयुगी मां ने मानवता को कलंकित करते हुए एक नवजात बच्ची को उप स्वास्थ्य केंद्र बारो दक्षिणी पंचायत स्थित झाड़ी में छोड़ कर फरार हो गयी. यह घटना फुलबडि़या थाना क्षेत्र की है .उदयाचलगामी छठ पूजा के दौरान जब व्रतियों एव श्रद्धालुओं ने रास्ते से गुजरा तो झाड़ी से नवजात की आवाज सुनी उसी रास्ते से जब दक्षिणी पंचायत बारो दरगाह मुहल्ला निवासी मो लालबाबू गुजर रहा था कि बच्ची की आवाज सुनकर रुका और नवजात को झाड़ी से बाहर निकाल कर ममता की छांव देते हुए अपने घर ले आया और नवजात को अपनी पत्नी आशमा खातून को सौंपते हुए घटना की पूरी जानकारी दी.
आशमा खातून ने कहानी सुनते ही बच्ची को सीने से चिपका लिया ममता का आंचल देकर मानवता की मिसाल पेश की. उपस्थित लोग एक ओर जहां कलयुगी मां को कोस रहे थे वहीं दूसरी ओर नवजात को ममता की छांव देने वाले दंपति के इस साहसिक कार्य की सराहना कर रहे हैं.
