गंगा महा आरती करते कलाकार.
Advertisement
गंगा आरती देखने उमड़ रही है लोगों की भीड़
गंगा महा आरती करते कलाकार. बीहट : पवित्र सिमरिया घाट में आयोजित राजकीय कल्पवास मेले में कल्पवासी व श्रद्धालु आस्था की डुबकी प्रतिदिन लगा रहे हैं. अहले सुबह से देर शाम तक मां गंगा की नगरी में अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.जीरोमाइल से लेकर राजेंद्र पुल एवं हथिदह से लेकर सिमरिया गंगा घाट का […]
बीहट : पवित्र सिमरिया घाट में आयोजित राजकीय कल्पवास मेले में कल्पवासी व श्रद्धालु आस्था की डुबकी प्रतिदिन लगा रहे हैं. अहले सुबह से देर शाम तक मां गंगा की नगरी में अद्भुत नजारा देखने को मिलता है.जीरोमाइल से लेकर राजेंद्र पुल एवं हथिदह से लेकर सिमरिया गंगा घाट का नजारा सुबह से लेकर देर रात तक देखते ही बन रहा है.शाम में जब पर्णकुटीर में जल रहे बिजली के बल्ब एक साथ जलते दिखाई पड़ते हैं
तो राजेंद्र पुल से होकर गुजरने वाले लोग कुछ क्षण तक इस दृश्य का नजारा देखकर विस्मित रह जाते हैं. वहीं सिमरिया गंगा तट पर प्रतिदिन होने वाले गंगा की आरती को प्रत्यक्ष देखने- सुनने का आकर्षण श्रद्धालुओं को अपनी ओर खींच रहा है. महाआरती देखने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ रोज बढ़ती ही जा रही है. गुरुवार की शाम महाआरती कार्यक्रम में टीपीएस कॉलेज के प्राचार्य तपन शांडिल्य और उनकी धर्मपत्नी, बिहारशरीफ के एसीजेएम आशुतोष कुमार की धर्मपत्नी अनामिका शर्मा,
एलएनएमयू सीनेट सदस्य चंदन कुमार, अभाविप के अजीत कुमार चौधरी, प्रभाकर कुमार राय,डीडीसी कंचन कपूर के पारिवारिक सदस्य, एसएनआर कॉलेज के प्राध्यापक ओमप्रकाश मिश्र सपरिवार ,अनिल कुमार सिंह बतौर यजमान शामिल हुए.वहीं मौके पर कुंभ सेवा समिति के अध्यक्ष डॉ नलिनी रंजन,डॉ रामप्रवेश प्रसाद, डॉ शशि भूषण प्रसाद सिंह, डॉ एके झा,उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह अमर,सचिव भूमिपाल राय,उमेश मिश्र,राजू कुमार, रामाशीष सिंह, रोहित सहित बड़ी संख्या में कल्पवासी व श्रद्धालु मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement