नीमाचांदपुरा : थाना क्षेत्र की कैथ पंचायत के दमदमा गांव रूदल पासवान हत्याकांड की मास्टर माइंड क्रांति देवी को पुलिस ने फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार की है. इसकी पुष्टि करते हुए नीमाचांदपुरा थानाध्यक्ष दिनेश कुमार साहू ने बताया कि 20 फरवरी, 2016 को बनद्वार में कैथ पंचायत की तत्कालीन सरपंच के पति रूदल पासवान को अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया था,
जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी थी. इस हत्याकांड में मुख्य आरोपित क्रांति देवी को ही बनाया गया था. घटना के बाद से वह फरार चल रही थी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर क्रांति देवी पति गोपाल पासवान को धर दबोच लिया.