बेगूसराय. विकास कार्यों की निरंतर गतिमान यात्रा के क्रम में बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र में मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के तहत पांच और सांसद निधि क्षेत्र विकास योजना के तहत एक योजना का शुभारंभ किया गया. कुल 88.81 लाख रुपये की लागत से इन योजनाओं को धरातल पर उतारा जायेगा. मुख्यमंत्री स्थानीय क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत जिन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया, उनमें प्रमुख रूप से सड़क और सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शामिल हैं. वीरपुर प्रखंड के गेंहरपुर पंचायत अंतर्गत खरमौली में दुग्ध समिति से दो विद्यालय तक पीसीसी ढलाई कार्य 14.94 लाख रुपये की लागत से पूरा होगा. इसी प्रकार जगदर पंचायत के वार्ड नंबर एक पासवान टोला में 14.99 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण किया जायेगा. शिलान्यास किये गये कार्यों में पर्रा पंचायत के वार्ड नंबर नौ में पूर्व सरपंच रामरतन सिंह के घर से पीडब्ल्यूडी सड़क तक पीसीसी ढलाई कार्य 14.95 लाख रुपये की लागत से होगा. मैदाबभनगामा पंचायत में कालीचरण तांती घर से रामाकांत पासवान डेरा जाने वाली सड़क का निर्माण 14.96 लाख रुपये की लागत से किया जायेगा. वहीं बभनगामा पंचायत वार्ड नंबर दो में रणजीत सिंह के डेरा से रामलखन दास के गाछी तक 14.97 लाख रुपये की लागत से पीसीसी सड़क बनेगी. सांसद निधि क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत जगदर पंचायत वार्ड नंबर तीन में सामुदायिक भवन निर्माण का कार्य स्वीकृत किया गया है. इस पर लगभग 14 लाख रुपये की लागत आयेगी. शुभारंभ के मौके पर विधायक कुंदन कुमार ने कहा कि ग्रामीण व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिए सड़क और सामुदायिक भवन जैसी बुनियादी संरचनाओं का निर्माण जरूरी है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की मांग और उनकी मूलभूत जरूरतों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं का चयन किया गया है. कई ऐसे कार्य भी शुरू किये गये हैं जिन्हें लंबे समय से उपेक्षित रखा गया था.
पांच साल में विकास कार्यों को दी गयी प्राथमिकता
उन्होंने दावा किया कि पिछले पांच वर्षों में विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को प्राथमिकता दी गयी है और उन्हें धरातल पर उतारने के लिए लगातार प्रयास जारी है. विधायक ने सांसद निधि से स्वीकृत योजना के लिए केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय सांसद गिरिराज सिंह के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि उनके सहयोग से क्षेत्र में सामुदायिक भवन और अन्य आवश्यक संरचनाओं का विकास संभव हो पाया है. इस अवसर पर भाजपा नेता वशिष्ठ नारायण सिंह, बरौनी ग्रामीण पूर्वी मंडल अध्यक्ष सरोज कुशवाहा, वीरपुर मंडल अध्यक्ष वीरसेन विक्रम, प्रखंड प्रमुख स्मिता कुमारी, मुखिया अशोक पासवान, पंचायत प्रतिनिधि, किसान मोर्चा और सहकारिता प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

