विवाद. कब्र खोदने व बांस काटने को ले दो गुटों में भिड़ंत
सदर एसडीओ व सदर डीएसपी की पहल पर चालू हुआ आवागमन
बीहट : शव दफनाने के लिए कब्रिस्तान खोदने व कब्रिस्तान से बांस काटने के सवाल पर बुधवार की सुबह दो गुटों के लोग आमने-सामने होकर मरने-मारने पर उतारू हो गये. नतीजा हुआ कि शव दफनाने को लेकर सुबह कुछ देर तक कब्रिस्तान रणक्षेत्र बना रहा. सूत्रों की मानें तो एक गुट के लोगों द्वारा पथराव व मिर्च पाउडर फेंका गया. इस दौरान पपरौर निवासी मो शकील, मो अली व मो अनवर घायल हो गये. इसके बाद दूसरे गुट के सैकड़ों आक्रोशित ग्रामीणों ने पपरौर चौक स्थित एनएच -31 पर शव रख सड़क को जाम कर दिया.विदित हो कि पपरौर निवासी स्व मरून गुलाम रब्बानी की पत्नी हकीमा बेगम का इंतकाल मंगलवार की शाम को हो गया था.
वहीं, मो जमशेद, मो आजाद, मो सज्जाद, मो मुर्तुजा, मो शकील, मो सोफियाना सहित अन्य ने बताया कि एक गुट के लोगों ने जबरदस्ती हमलोगों के कब्रिस्तान के करीब नौ बीघा जमीन पर कब्जा कर लेना चाहता है. साथ ही कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा कर रखा है. न ही बांस काटने देता है न कब्र खोदने और न ही शव को दफन करने देता है. जब किसी की भी मैय्यत होती है, तब इस तरह का मामला उठा कर झंझट पैदा करता है. लोगों ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि हमारे कब्रिस्तान की जमीन की घेराबंदी कर दी जाये. ज्ञात हो कि विगत वर्ष 1984 से ही कब्रिस्तान को लेकर दोनों पक्षों में विवाद चलता आ रहा है,
लेकिन जिला प्रशासन के द्वारा मामले को अब तक नहीं सुलझाया जा सका है. इनलोगों का आरोप है कि एक गुट के मो नौशाद, मो मुस्तकीम, मो सलाउद्दीन, कामो, जुबैर, भुल्लन, इमराम सहित अन्य लोगों के द्वारा जान-बूझ कर मामले को तूल देते हुए शव दफन करने से रोका जाता है, जबकि शेख बिरादरी के लोगों के लिए कब्रिस्तान की घेराबंदी की जा चुकी है. इधर, जाम की सूचना पाते ही सदर एसडीओ विनय कुमार राय, सदर डीएसपी राजेश कुमार, बरौनी बीडीओ ओम राजपूत,
बरौनी इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार सिंह, जीरोमाइल इंस्पेक्टर अमरनाथ सिंह, जीरोमाइल थानाप्रभारी अजय कुमार अजनबी, चकिया प्रभारी राजरतन, रिफाइनरी थानाप्रभारी रविशंकर कुमार, सिघौल थानाप्रभारी ललित कुमार ने दल-बल व वज्रवाहन के साथ घटनास्थल पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझा कर सड़क जाम हटाया, तब जाकर करीब डेढ़ घंटे के बाद एनएच 31 पर वाहनों का परिचालन प्रारंभ किया गया. इसके बाद सभी पदाधिकारी पपरौर पश्चिम मोहल्ला कब्रिस्तान पहुंच कर बांस कटवा कर व कब्र खोदवा कर शव को शांतिपूर्वक दफन कराया गया. साथ ही मामले को शांत करवाया.
कब्रिस्तान की जमीन जोतनेवालों पर कार्रवाई
कब्रिस्तान में पानी पटाने, कब्रिस्तान की जमीन को जोतने एवं कब्र खोदनेवाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. उक्त जमीन का मामला उच्च न्यायालय, पटना में विचाराधीन है.
विनय कुमार राय, सदर एसडीओ
आक्रोशित लोगों को समझाते पुलिस पदाधिकारी.
