बलिया में इफको बाजार का हुआ उद्घाटन
Advertisement
भारत की आत्मा किसानों में बसती है: प्रेमचंद मुंशी
बलिया में इफको बाजार का हुआ उद्घाटन बलिया : भारत की आत्मा किसानों में बसती है. लेकिन किसान आज भी शोषण का शिकार हो कृषि से विमुख होने को विवश हैं. सहकारिता व कृषि के बीच एक आयाम को कायम करना इफको का उद्देश्य रहा है. किसानों को एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण एवं […]
बलिया : भारत की आत्मा किसानों में बसती है. लेकिन किसान आज भी शोषण का शिकार हो कृषि से विमुख होने को विवश हैं. सहकारिता व कृषि के बीच एक आयाम को कायम करना इफको का उद्देश्य रहा है. किसानों को एक ही छत के नीचे गुणवत्तापूर्ण एवं उचित मूल्य पर खाद-बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराने की सोच के साथ इफको बाजार की शुरुआत बलिया में की गयी है.
जो जिले का पहला एवं राज्य का पांचवां इफको बाजार है. बलिया व्यापार मंडल कॉम्प्लेक्स में इफको बाजार का उद्घाटन करते हुए इफको नयी दिल्ली के निदेशक प्रेमचन्द्र मुंशी ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि किसानों को शोषण से मुक्त कराने के लिए भविष्य में इफको इ बाजार को व्यापक रूप दिया जायेगा. किसानों के उत्पादन को क्रय करने एवं कम लागत पर कृषि उपकरण उपलब्ध कराने की योजना पर कार्य कर रही है.
इफको के प्रबंध निदेशक की सोच के तहत यह सीधे किसानों के संपर्क में आ रही है.3 नवम्बर 1967 को मात्र चार समितियों के द्वारा इफको की स्थापना की गयी थी .जो वर्तमान में 38 हजार सहकारी समिति सदस्य हैं. आगामी वर्ष में इफको स्वर्ण जयंती मनाने जा रही है. बिहार में पांच क्षेत्रीय कार्यालयों में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे .
जिसमें इफको एमडी भी शामिल होंगे. इफको पटना के उप महाप्रबंधक अजय कुमार ने रबी फसल विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि इफको कोई सरकारी संस्थान नहीं है. इसके मालिक किसान हैं. उर्वरक व जिंक सल्फेट का प्रयोग खेतों में 72 घंटे के अंतराल पर करनी चाहिए जिससे फसलों को फायदा होगा. बलिया व्यापार मंडल के अध्यक्ष राकेश सिंह ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि को चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया.
मंच पर मौजूद अतिथियों ने द्वीप जला कर रबी गोष्ठी का उद्घाटन किया. एसडीओ ब्रजकिशोर चौधरी, बीडीओ मनोज पासवान कार्यपालक पदाधिकारी नवीन कुमार कंठ ने किसानों की स्थिति एवं इफको के उद्देश्य पर प्रकाश डाला . कृषि विज्ञान केंद्र खोदाबंदपुर के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. राजीव कुमार ने कहा कि उर्वरकों के अंधाधुंध प्रयोग से मिट्टी की सेहत खराब हो रही है .
क्षेत्रीय मक्का अनुसंधान केंद्र के मुख्य वैज्ञानिक डाॅ. एस पी सिंह ने कहा कि मिट्टी के सेहत में सुधार लाकर ही उत्पादकता बढ़ाया जा सकता है. इफको एमसी राहुल कुमार ने कहा कि इफको के खाद एवं कीटनाशक के क्रय करने पर किसानों को बीमा का लाभ मिलता है. सहकारिता बैंक के उपाध्यक्ष कमलिकशोर सिंह ने कहा कि अभी तक किसान ठगी के शिकार होते आ रहे हैं. चाहे सरकार किसी भी दल का हो. बेगूसराय सहकारिता बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने मंझौल में इफको इ बाजार खोलने की मांग की है.
मंच का संचालन मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक भागलपुर सोमेश्वर सिंह ने किया. मौके पर क्षेत्रीय प्रबंधक बेगूसराय राजनारायण सिंह, खगड़िया व्यापार मंडल के अध्यक्ष, इफको के अंशु गुप्ता, संजय सिंह, सुरुची कुमारी, बछवाड़ा व्यापार मंडल के अध्यक्ष शशिशेखर राय, पूर्व विधायक समसू जोहा सहित क्षेत्र के पैक्स अध्यक्ष व सैकड़ों किसान मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement