बेगूसराय : जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ ने कहा है कि 21 अक्तूबर को बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती का आयोजन किया जायेगा. वे बुधवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में इस विषय पर आयोजित एक बैठक में डॉ श्रीकृष्ण सिंह स्मारक सह जयंती समारोह समिति के सदस्यों को संबोधित कर रहे थे.
इस बैठक में पूर्व विधान पार्षद तनवीर हसन, पूर्व विधायक रामविनोद पासवान, महापौर उपेंद्र सिंह, पूर्व महापौर आलोक कुमार अग्रवाल, चितरंजन सिंह, डॉ सुरेश प्रसाद राय, डॉ नलिनी रंजन सिंह, डॉ रामरेखा एवं अन्य उपस्थित थे. समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों ने कहा कि जयंती धूमधाम से मनायी जायेगी. इस अवसर पर कई तरह कार्यक्रम होंगे. डॉ कृष्ण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जायेगा.