35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विष्णुपुर में विक्टोरिया महल होगा आकर्षण का केंद्र

पूजा की तैयारी शुरू , बनने लगा पंडाल बेगूसराय(नगर) : दुर्गापूजा का आगाज हो चुका है.विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा अपने-अपने पंडालों को सजाने का कार्य तेज कर दिया गया है.वैसे तो जिले में हर जगह दुर्गापूजा की जाती है.लेकिन शहर में विशेष मेले का आयोजन करने में सार्वजनिक दुर्गास्थान,विष्णुपुर चांदनी चौक का विशेष महत्व […]

पूजा की तैयारी शुरू , बनने लगा पंडाल

बेगूसराय(नगर) : दुर्गापूजा का आगाज हो चुका है.विभिन्न पूजा समितियों के द्वारा अपने-अपने पंडालों को सजाने का कार्य तेज कर दिया गया है.वैसे तो जिले में हर जगह दुर्गापूजा की जाती है.लेकिन शहर में विशेष मेले का आयोजन करने में सार्वजनिक दुर्गास्थान,विष्णुपुर चांदनी चौक का विशेष महत्व होता है.सार्वजनिक दुर्गास्थान के सभी सदस्य एवं समाज के द्वारा पूजा की सम्पूर्ण तैयारी की जाती है.दिन-रात एक करके सदस्य मेले की तैयार में जुटे हैं.
37 सालों से हो रही है यहां मां दुर्गा की पूजा-अर्चना :सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति की स्थापना सन 1979 ई में की गयी थी. दुर्गापूजा समिति के प्रथम अध्यक्ष स्व बाबूलाल सिंह बने थे.तब से आज तक परंपरागत तरीके इस मंदिर में मां दुर्गा की पूजा अर्चना की जाती है.लोगों का मानना है की सच्चे मन से जो भी माता के मंदिर में सर झुकाते हैं.माता उनकी मनोकामनाएं जरूर पूर्ण करती हैं.
आकर्षण का केंद्र होगा कोलकाता का विक्टोरिया महल :
इस बार सार्वजनिक दुर्गास्थान विष्णुपुर के द्वारा मुख्य द्वार में कोलकाता के रानी विक्टोरिया महल का प्रतिबिंब बनाया जायेगा.लगभग 80 हजार की लागत से इस महल को बनाया जा रहा है.इस संस्था में पिछले साल पूर्व राष्ट्रपति के सम्मान में उनके द्वारा निर्माण किये गये मिसाइल के प्रतिबिंब को मुख्य द्वार पर आकर्षण का केंद्र बनाया गया था.
चेरियाबरियारपुर के कलाकार करते हैं मूर्ति का निर्माण: सार्वजनिक दुर्गास्थान विष्णुपुर के मंदिर में लगभग 50 हजार की लागत से मूर्ति का निर्माण कराया जाता है.मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजकिशोर प्रसाद ने बताया कि चेरियाबरियारपुर के मूर्ति कलाकार उमेश प्रसाद के द्वारा मूर्ति का निर्माण कराया जा रहा है.मूर्ति कलाकार लगभग 35 वर्षों से मूर्ति बनाने का कार्य करते हैं.
विशेष रूप से सजाये जा रहे पंडाल :दुर्गापूजा समिति के उपाघ्यक्ष मेघन राय,महामंत्री दीपक कुमार सिन्हा,सचिव अशोक यादव,कोषाध्यक्ष मुकेश साह,उप संगठन कन्हैया कुमार,संगठन सुजीत कुमार,सदस्य एतवारी राय, कालेश्वर चौरसिया,संजय कुमार,रोशन कुमार,कुंदन गुप्ता,वेदानंद चौधरी,बंटी बाबू सहित अन्य सदस्य ने बताया की इस बार भी सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के द्वारा पूजा पंडालों को विशेष रूप से सजाया जा रहा है.
इस बार दुर्गापूजा समिति के द्वारा मुख्य द्वार के रूप में रानी विक्टोरिया महल के प्रतिबिंब को बनाया जा रहा है.जो बहुत ही आकर्षित होगी.
राजकिशोर प्रसाद,अध्यक्ष ,सार्वजनिक दुर्गा स्थान
सार्वजनिक दुर्गापूजा समिति के द्वारा हर बार कुछ अलग ही व्यवस्था की जाती है.इस बार भी पंडालों को विभिन्न कलाकारों के द्वारा सजाया जा रहा है.सुरक्षा की कमान भी महत्वपूर्ण तरीके से की जाती है.
अशोक यादव, सचिव, सार्वजनिक दुर्गा स्थान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें