लोगाें ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाया सवाल
Advertisement
कई दुकानों व एक घर में चोरी
लोगाें ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाया सवाल बखरी : शनिवार रात्रि चोरों ने बाजार के अांबेडकर चौक स्थित दुकानों में सेंधमारी कर एवं दरवाजा तोड़ कर लाखों रुपये के सामान को उड़ा कर बड़ी घटना का अंजाम दिया है. पीड़ित दुकानदार एसके इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक संजय गोस्वामी एवं किराना दुकान के संचालक लक्ष्मीलाल केसरी ने […]
बखरी : शनिवार रात्रि चोरों ने बाजार के अांबेडकर चौक स्थित दुकानों में सेंधमारी कर एवं दरवाजा तोड़ कर लाखों रुपये के सामान को उड़ा कर बड़ी घटना का अंजाम दिया है. पीड़ित दुकानदार एसके इलेक्ट्रॉनिक्स के संचालक संजय गोस्वामी एवं किराना दुकान के संचालक लक्ष्मीलाल केसरी ने बताया कि अन्य दिन की तरह अपनी दुकानों को देर शाम बंद कर घर चले गये. सुबह होने पर चोरी की जानकारी मिलते ही दुकान पहुंचा तो सारा सामान बिखरा पड़ा मिला.
दुकानदार गोस्वामी ने बताया कि पिछली दीवार में सेंधमारी कर दुकान से करीब पांच लाख से ऊपर के सामान चुराये गये हैं, जिनमें एलइडी टीवी, कीमती मोबाइल, इनवर्टर ,कैमरा, पेन ड्राइव, मेमोरी कार्ड समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान शामिल हैं. वहीं पास के किराना दुकानदार संचालक लक्ष्मी लाल केसरी ने बताया कि हमारी दुकान का पिछला दरवाजा तोड़ कर नकदी समेत लगभग 30 हजार के सामान की चोरी की गयी है,
जिसमें गल्ले का ताला तोड़ कर रखे दो हजार नकद समेत बिस्कुट, सिगरेट, पान मसाला एवं अन्य सामान चोरों ने उड़ा दिया है . उसी रात चोरों ने संजय गोस्वामी के भाई अमरनाथ गोस्वामी की इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानों में भी चोरों ने पिछली दीवार काटने का प्रयास किया, किंतु दीवार मजबूत होने के कारण चोर दीवार काट नहीं पाये, जिससे चोर चोरी करने में असफल हो गये. वहीं एक दिन पूर्व अांबेडकर चौक के समीप मक्खाचक टोले में भी चोरों ने स्व उदय शंकर वर्मा के घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़ कर लगभग पांच हजार रुपये का समान उड़ा लिया. जानकारी देते हुए उनकी पत्नी सुमन वर्मा ने बताया कि हम लोग बेगूसराय में रहते हैं. घर में ताला लगा था.
चोरों ने ताला तोड़कर गोदरेज एवं ट्रंक में रखे जेवर व अन्य सामान उड़ा दिया है. सूचना मिलने पर रविवार को घर पहुंचे, तो देखा सभी सामान तितर-बितर पड़ा है. सूचना मिलते ही बखरी पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर चोरी में इस्तेमाल किये गये सामान को बरामद किया है . थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि जल्द ही चोर गिरफ्त में होंगे.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस गश्ती दल पर उठाया सवाल :बाजार के दुकानदारों ने बताया कि बाजार में दुकानों का दीवार एवं ग्रिल शटर तोड़ कर चोर आसानी से बड़ी घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं, लेकिन पुलिस इन घटनाओं को रोकने में असफल साबित हो रही हैं .दुकानदारों ने बताया कि बाजार के मुख्य चौराहे अांबेडकर चौक, जहां काफी चहल-पहल रहती है, चोर आसानी से इतनी बड़ी घटना को अंजाम देकर आसानी से निकल जाते हैं और पुलिस पूरी रात बेखबर रहती है.
सीसीटीवी कैमरा भी हुआ विफल : बाजार में सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाये रखने के लिए नगर पंचायत द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगवाया गया, लेकिन इस घटना में वह भी बेकार साबित हुआ .लोगों ने बताया कि अांबेडकर चौक पर अपराधियों एवं किसी अन्य घटना पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया गया, किंतु इस बड़ी घटना में वह विफल साबित हो गया. लोगों ने बताया कि जब सीसीटीवी कैमरा खंगालने की बात की गयी, तो पता चला कि यह कैमरा खराब पड़ा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement