बेगूसराय (नगर) : शाम्हो प्रखंड की बहुत जल्द सूरत बदलनेवाली है. राज्य सरकार द्वारा इसके लिए सकारात्मक प्रयास शुरू कर दिया गया है. 22 मई को मुख्यमंत्री के आगमन के बाद ही शाम्हो प्रखंड में बदलाव दिखने लगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा शाम्हो-सूर्यगढ़ा पथ पर पुल के लोकार्पण के दौरान मुंगेर से मोकामा तक शाम्हो दियारा क्षेत्र को जोड़ते हुए स्टेट हाइवे की घोषणा के बाद लोगों में खुशी की लहर देखी गयी. जैसे ही सभा मंच से मुख्यमंत्री ने स्टेट हाइवे बनाने की घोषणा की, उपस्थित जनसमूह द्वारा ताली से स्वागत किया गया.
शाम्हो समेत आसपास के लोगों ने इसके लिए मुख्यमंत्री को बधाई दी. ज्ञात हो कि स्टेट हाइवे बन जाने से शाम्हो प्रखंड के अलावा पिपरिया प्रखंड के दर्जनों गांव इससे जुड़ जायेंगे और वर्षो से ठप इलाके का विकास कार्य चालू हो जायेगा. दियारा क्षेत्र की एक बड़ी आबादी आजादी के पूर्व से ही टकटकी लगाये हुए थी.
स्टेट हाइवे द्वारा अब जहां बेगूसराय से शाम्हो-सूर्यगढ़ा की दूरी कम हो जायेगी, वही अब लोग बेगूसराय से बड़हिया होते हुए स्टेट हाइवे के माध्यम से अपनी दूरियों को कम करते हुए मुंगेर के राष्ट्रीय पथ पर पहुंच पायेंगे.