बखरी : बखरी प्रखंड के प्रमुख एवं उपप्रमुख ने डीलरों की मनमानी के खिलाफ बैठक आयोजित की गयी. प्रमुख कार्यालय सभागार में प्रखंड प्रमुख तुलसी तांती की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गयी.बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने डीलर के द्वारा हो रहे मनमानी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग अनुमंडल पदाधिकारी से की. इन लोगों ने स्पष्ट कहा कि कार्रवाई नहीं हुई तों शीघ्र आंदोलन करेंगे . बैठक में कहा गया कि जनवितरण प्रणाली विक्रेता द्वारा निर्धारित मूल्य से अधिक रुपये लिया जाता है. हरेक माह मिलने वाली राशन दो माह पर दिया जाता है.
बैठक के बाद जनप्रतिनिधियों ने सभी मुद्दों पर लिखित अल्टीमेटम एसडीओ को सौंपा. जिसमें कहा गया कि डीलर द्वारा चल रही मनमानी में सुधार किया जाय अन्यथा हम सभी जनप्रतिनिधि आगामी 10 सितंबर को जनांदोलन करेंगे. बैठक में उपप्रमुख अमित कुमार देव, पंसस रूबी कुमारी, रजनी देवी, बीरबहादूर ठाकुर, अहसन हसन , निर्मला देवी, राजेश कुमार सिंह, सरिका देवी, द्रोपदी देवी, प्रमिला देवी आदि मौजूद थे.