बेगूसराय (कोर्ट) : भगवानपुर. भगवानपुर थाना के बनवारीपुर निवासी रामविलास पासवान के 10 वर्षीय पुत्र मुस्कान राज जो बनवारीपुर में ही नव विकास विद्यालय के कक्षा तीन का विद्यार्थी था की हत्या पूर्व में दुश्मनी को लेकर अपहरण कर दी गयी थी. इस हत्याकांड में रामप्रवेश पासवान के नाबालिग लड़के अभिषेक कुमार का अपहरण कर हत्या इसलिए कर दी गयी क्योंकि वह मुस्कान राज की हत्या का प्रत्यक्षदर्शी गवाह था.
दोनों नाबालिग मृतक 10 वर्ष का और एक ही विद्यालय में पढ़ता था .हत्या के कारणों के बारे में बताया जाता है कि सभी आरोपितों में से एक आरोपित संजीत पासवान के द्वारा दो वर्ष पूर्व इस कांड के सूचक रामविलास पासवान की पुत्री का अपहरण कर लिया गया था, जो पुलिस की छापेमारी में बरामद की गयी थी .इसी घटना को लेकर दोनों परिवारों के बीच मनमुटाव चल रहा था.
इस हत्याकांड के बाद वहां के ग्रामीणों ने जिला कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन भी किया गया था. मामला लगभग 20 माह चला और 20 माह में न्यायालय द्वारा विचारण संपूर्ण कर आज आरोपियों को फांसी की सजा सुनायी गयी. इस मामले में सजा पाये पांचों आरोपित जमानत पर थे ,जिसे दोषी पाते ही न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया था .आज सजा सुनाने के लिए सभी पांचों आरोपियों को जेल से न्यायालय लाया गया था .
न्यायालय द्वारा फैसला सुनाते ही आरोपितों के परिवार में कोहराम मच गया और न्यायालय के बाहर परिजन जोर- जोर से रोने लगे .जबकि पीड़ित पक्ष के लोग न्यायालय के फैसले पर संतुष्टि जाहिर करते हुए कहा कि नाबालिग बच्चों के अपहरण और हत्या का एक सिस्टम समाज में चल रहा है .न्यायालय द्वारा इस तरह की सजा देने पर इस तरह की घटनाओं पर लगाम लगेगा.