प्रतिदिन बरौनी जंकशन पहुंचती है शराब एक्सप्रेस,होगी सख्त कार्रवाई
Advertisement
शराब माफियाओं का सेफ जोन बना बरौनी जंकशन
प्रतिदिन बरौनी जंकशन पहुंचती है शराब एक्सप्रेस,होगी सख्त कार्रवाई तीन माह में 1680 शराब की बोतलें बरामद 16 शराब माफिया को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार बेगूसराय/ बरौनी : बिहार में भले ही शराब की बिक्री बंद हो गयी है लेकिन प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी बरौनी जंकशन पर प्रतिदिन शराब एक्सप्रेस पहुंच […]
तीन माह में 1680 शराब की बोतलें बरामद
16 शराब माफिया को भी पुलिस ने किया गिरफ्तार
बेगूसराय/ बरौनी : बिहार में भले ही शराब की बिक्री बंद हो गयी है लेकिन प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी बरौनी जंकशन पर प्रतिदिन शराब एक्सप्रेस पहुंच रही है. लगातार मिल रहे शराब को लेकर बरौनी जंकशन पर विशेष टीम को लगाया गया है. इसके बाद भी शराब की बोतलों के आने का सिलसिला बरौनी जंकशन पर नहीं थम रही है.जो प्रशासन खास कर रेल पुलिस के लिए भी सिरदर्द बना हुआ है.
शराब माफियाओं के लिए सेफ जोन बना बरौनी जंकशन : पूर्व-मध्य रेल का बरौनी जंकशन शराब माफिया व तस्करों के लिए सेफ जोन बन गया है.रेल प्रशासन की सक्रियता के बावजूद बरौनी जंकशन पर प्राय: रोज ही पश्चिम बंगाल, झारखंड और उत्तर प्रदेश से आने वाली ट्रेनों में शराब की तस्करी धड़ल्ले से जारी है.पश्चिम बंगाल और झारखंड के बाद अब उत्तर प्रदेश से भी शराब एक्सप्रेस बरौनी पहुंचने लगी है.
गोपालगंज शराब कांड की घटना के बाद अलर्ट हुआ रेल प्रशासन : बिहार के गोपालगंज में जहरीली शराब पीने से डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों की मौत के बाद रेल प्रशासन को ट्रेनों में शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए अलर्ट किया गया है. बरौनी जंकशन से गुजरने वाली पश्चिम बंगाल,झारखंड और उत्तर प्रदेश की सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में सघन तलाशी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. बरौनी जंकशन पर ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के समय प्लेटफाॅर्म पर पुलिस गश्ती को बढ़ा दिया गया है. लंबी दूरी की ट्रेनों में जीआरपी और आरपीएफ की टीम लगातार छापेमारी कर ट्रेन में सक्रिय शराब माफिया व तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई कर रही है.
इन ट्रेनों पर रहती है पुलिस की नजर : बरौनी जंकशन से गुजरने मिथिला एक्सप्रेस,मौर्य एक्सप्रेस,गंगासागर एक्सप्रेस,पूर्वांचल एक्सप्रेस,तिरहुत एक्सप्रेस,गोंदिया एक्सप्रेस,बलिया-सियालदह एक्सप्रेस सहित बंगाल, झारखंड और यूपी से आने वाली लंबी दूरी की सभी ट्रेनों पर पुलिस की नजर रहती है.रेल पुलिस शराब एक्सप्रेस के नाम से चर्चित इन ट्रेनों में छापेमारी कर शराब माफिया व तस्करों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. ट्रेनों में एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान पुलिस टीम को सजग व सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है.
तीन महीने में हजारों लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद : बरौनी जंकशन पर रेल पुलिस ने विगत तीन महीने में हजारों लीटर देशी व विदेशी शराब बरामद किया है. रेल पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध ट्रेन में छापेमारी कर 90 दिनों के अंदर कुल 1560 बोतल अंगरेजी शराब और 120 बोतल देसी शराब बरामद किया है.
दो सौ किलो महुआ और 40 किलो अवैध गांजा भी बरामद : ट्रेनों में शराब बरामदगी अभियान के दौरान रेल पुलिस ने लगभग 40 किलो गांजा और दो सौ किलो अवैध महुआ भी बरामद किया है. पुलिस ने मिथिला एक्सप्रेस से लाखों रुपये की गांजा और तिरहुत एक्सप्रेस से अवैध महुआ बरामद किया है. बरौनी जंकशन पर रेल पुलिस की लगातार कार्रवाई के बावजूद ट्रेनों में अवैध शराब, गांजा व अन्य मादक पदार्थों की तस्करी धड़ल्ले से जारी है.
तीन पियक्कड़ सहित 16 शराब माफिया गिरफ्तार : रेल पुलिस ने ट्रेनों में शराब बरामदगी अभियान के दौरान तीन पियक्कड़ सहित कुल 16 शराब माफिया को भी गिरफ्तार किया है.जीआरपी ने बताया कि पुलिस ने बिहार में प्रतिबंधित अवैध शराब के साथ कुल 10 तस्करों को शराबबंदी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. रेल पुलिस ने ट्रेन में छापेमारी के दौरान तीन पियक्कड़ सहित आधा दर्जन अन्य शराब माफिया को भी गिरफ्तार कर एक्साइज विभाग के अधिकारी को सौंप दिया.
रेल पुलिस की अलर्ट के बावजूद ट्रेनों में सक्रिय हैं तस्कर : बरौनी जंकशन पर शराब माफिया व तस्करों के विरुद्ध जीआरपी व आरपीएफ की लगातार कार्रवाई के बावजूद ट्रेनों में धड़ल्ले से अवैध शराब व गांजा की तस्करी हो रही है. रेल पुलिस की सांठगांठ से सैकड़ों बोतल प्रतिबंधित देशी व विदेशी शराब रोज बिहार पहुंच रही है.
रेल एसपी ने दिये सख्त कार्रवाई के संकेत
पूर्व-मध्य रेल कटिहार के एसआरपी उमा शंकर प्रसाद ने ट्रेनों में सक्रिय शराब माफिया व तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिये हैं. रेल एसपी ने कहा कि ट्रेन में सक्रिय शराब माफिया और तस्करों के विरुद्ध बरौनी जंकशन सहित कटिहार रेंज के सभी रेल थाना अध्यक्ष को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है. जीआरपी को स्टेशन पर सघन गश्त करने और ट्रेनों में एस्कॉर्ट ड्यूटी के दौरान सजग व सतर्क रहने को कहा गया है. बरौनी जंकशन सहित सभी मुख्य स्टेशनों पर शराब माफियाओं पर कड़ी नजर रखने के लिए सादे लिबास में पुलिस की वाइन स्पेशल टीम को तैनात किया गया है. एसआरपी कटिहार ने कहा कि शराब माफिया व तस्करों के विरुद्ध रेल पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement