बेगूसराय (नगर) : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन बेगूसराय जिला इकाई द्वारा जीडी कॉलेज के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता कॉलेज अध्यक्ष अमरेश कुमार ने की. धरना से पूर्व एआइएसएफ के जत्थे ने पटेल चौक स्थित जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में निकल कर शिक्षा व्यवस्था में अनियमितता को लेकर जोरदार आवाज बुलंद की. जुलूस के बाद एआइएसएफ के छात्र धरना पर बैठ गये.
धरना को संबोधित करते हुए संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि कॉलेजों में शिक्षा की बदहाली, शैक्षणिक अराजकता, कॉलेज में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं गुंडागर्दी के खिलाफ छात्र-छात्राओं को संगठित होकर आंदोलन चलाने की जरूरत है. कॉलेजों में शिक्षकों को भी नियमित रूप से कक्षा लेने की जरूरत है वहीं छात्र-छात्रा भी नियमित रूप से कॉलेज पहुंचें तभी शिक्षा की व्यवस्था और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकती है.
श्री हमजा ने कहा कि इन दिनों कॉलेजों में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. कॉलेज की छात्राओं के साथ असामाजिक तत्व अश्लील हरकत करते हैं. इसके विरोध में कई बार कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया लेकिन किसी प्रकार की पहल आज तक नहीं हो पायी है. विश्वविद्यालय अध्यक्ष रूपक कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद कॉलेज कैंपस में गुंडागर्दी फैला रही है. इस मौके पर अविनाश, धीरज कुमार, विवेक कुमार,सोनू, अहमद, शाहरूख समेत अन्य छात्र उपस्थित थे.