अनदेखी. सावन माह आने में एक सप्ताह का समय है शेष
Advertisement
गंगा घाटों की सफाई शुरू नहीं
अनदेखी. सावन माह आने में एक सप्ताह का समय है शेष बीहट : सावन शुरू होने में महज एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. लेकिन अब तक जिला प्रशासन द्वारा सिमरिया गंगा घाट की सफाई, रोशनी, घाटों की बैरिकेडिंग का काम नहीं हुआ है. इससे कांवरियों को भारी कुव्यवस्था के बीच गंगा में […]
बीहट : सावन शुरू होने में महज एक सप्ताह का समय शेष रह गया है. लेकिन अब तक जिला प्रशासन द्वारा सिमरिया गंगा घाट की सफाई, रोशनी, घाटों की बैरिकेडिंग का काम नहीं हुआ है. इससे कांवरियों को भारी कुव्यवस्था के बीच गंगा में डूबकी लगाना पड़ेगा. ऐसा माना जा रहा है कि यदि प्रशासन की तरफ से उचित व्यवस्था नहीं हुई तो कांवरिया गंदगी को पार करके ही गंगा में डूबकी लगायेंगे.
सावन माह में सिमरिया में रहती है कांवरियों की भीड़ :सावन माह में मिथिलांचल की तीर्थ कहे जाने वाले सिमरिया गंगा घाट में कांवरियों की भीड़ होती है. सिमरिया गंगा घाट से सबसे अधिक कांवरिया व डाक बम जल भर कर बाबा हरिगिरिधाम के लिए रवाना होते हैं. इसके अलावा बड़ी संख्या में भक्त देवघर के लिए भी जल लेकर यहां से रवाना होते हैं. इतना ही नहीं देवघर से लौट कर बड़ी संख्या में मिथिलांचल के लोग सिमरिया में रुक कर यहां से गंगा जल लेकर अपने घर जाते हैं.
इतना महत्वपूर्ण स्थल होने के बाद भी जिला प्रशासन के द्वारा अब तक किसी प्रकार की व्यवस्था नहीं होना प्रशासनिक लापरवाही को दरसाता है. सिमरिया गंगा घाट, गंगा विकास समिति के अध्यक्ष इंद्रकांत झा, दिनेश प्रसाद राय, रविंद्र ब्रह्मचारी, धीरज कुमार सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से घाटों को दुरुस्त करने की मांग की है.
गंगा घाट किनारे पसरा है कूड़ा-कचरा :सिमरिया गंगा घाट में सर्वत्र गंदगी का अंबार लगा हुआ है. मुंडन के बाल, दातुन, कूड़ा-कचरा एवं मल-मूत्र की दुर्गंध से कांवरियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
पिछले वर्ष दिखी थी प्रशासन की संवेदनशीलता :पिछले वर्ष भी घाट किनारे फैली अव्यवस्था एवं गंदगी देखकर जिला प्रशासन के आला अधिकारी दंग रह गये थे. बाद में जिला प्रशासन के निर्देश पर घाट स्थित शौचालयों की सफाई शुरू की गयी,पेयजल, कपड़ा बदलने के लिए अस्थायी स्नान घर, बैरिकेडिंग, घाट पूरे मोटरवोट, गोताखारों की तैनाती, सूचना केंद्र, पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. वहीं सावन माह में सभी प्रकार के वाहनों के घाट तक जाने की पाबंदी लगायी गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement