29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता भाजपा नेता का अब तक सुराग नहीं

परिजनों का हाल बेहाल, अब तक पुलिस को नहीं मिला कोई अहम सुराग छौड़़ाही : विगत सोमवार को लापता भाजपा नेता सह भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर राम कुमार वर्मा का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इससे परिजनों का हाल बेहाल हो रहा है. स्थानीय छौड़ाही ओपी की पुलिस को उनकी बरामदगी […]

परिजनों का हाल बेहाल, अब तक पुलिस को नहीं मिला कोई अहम सुराग

छौड़़ाही : विगत सोमवार को लापता भाजपा नेता सह भारत गैस एजेंसी के प्रोपराइटर राम कुमार वर्मा का अब तक कोई सुराग नहीं मिल सका है. इससे परिजनों का हाल बेहाल हो रहा है. स्थानीय छौड़ाही ओपी की पुलिस को उनकी बरामदगी को लेकर किये जा रहे प्रारंभिक प्रयास में कोई भी अहम सुराग नहीं मिल सका है. बताते चलें कि रोजमर्रा की तरह भाजपा नेता श्री वर्मा सोमवार की सुबह तकरीबन सात बजे ब्लॉक रोड स्थित गैस गोदाम पर नये भवन के निर्माण कार्य की देखरेख करने पहुंचे थे.
उसी दिन उन्होंने मजदूरों को नारायण पीपड़ गांव जाने की बात कहकर गाड़ी की चाबी मोबाइल फोन छोड़कर ऑटो से निकल गये. वे लगभग साढ़े तीन बजे ही निकले. लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचे . परिजनों ने बताया कि बुधवार की देर शाम तक उनका कुछ भी पता नहीं चल सका है. इधर भाजपा नेता के पुत्र कुंदन कुमार ने स्थानीय थाने में लिखित आवेदन आवेदन देकर अपने पिता की बरामदगी की गुहार लगायी है.
हालांकि पुलिस को दिये गये आवेदन में लापता नेता के पुत्र ने बताया है कि इधर कुछ दिनों से वे तनाव में रहा करते थे. स्थानीय थाने की पुलिस मामले को गंभीरता से लेते हुए मोबाइल फोन डिटेेल्स के आधार पर नतीजे तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इधर भाजपा नेता के परिजन किसी अनहोनी की आशंका के कारण डरे -सहमे हैं. वहीं गैस एजेंसी लगातार बंद रहने से उपभोक्ता भी प्रभावित हो रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें