संघ के द्वारा जमा राशि पर कब्जा करने का लगाया आरोप
Advertisement
गलत तरीके से संघ बनाने को ले बेगूसराय डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों में आक्रोश
संघ के द्वारा जमा राशि पर कब्जा करने का लगाया आरोप बेगूसराय(नगर) : गलत तरीके से बेगूसराय ऑटो डीलर्स एसोसिएशन के नाम पर आमसभा व चुनाव कराने को लेकर बेगूसराय ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया है. एसोसिएशन के महासचिव बबन प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिछले […]
बेगूसराय(नगर) : गलत तरीके से बेगूसराय ऑटो डीलर्स एसोसिएशन के नाम पर आमसभा व चुनाव कराने को लेकर बेगूसराय ऑटोमोबाइल्स डीलर्स एसोसिएशन के सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त किया है. एसोसिएशन के महासचिव बबन प्रसाद सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि पिछले 22 मई को बेगूसराय महासंघ के अध्यक्ष रामू प्रसाद खेमका एवं अन्य कई संघों की देख-रेख में बेगूसराय ऑटो डीलर एसोसिएशन के निर्वाचन समिति के द्वारा अध्यक्ष एवं महामंत्री का विधि सम्मत एवं संवैधानिक तरीके से चुनाव संपन्न हुआ था, जिसके पर्यवेक्षक शंभु मंगोतिया थे.
इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए बबन कुमार सिंह एवं महामंत्री पद के लिए अविनाश कुमार का चुनाव हुआ था. इस चुनाव में संघों के अधिकांश सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद थे. जारी प्रेस बयान में कहा गया है कि रमेश प्रसाद सिंह, अजीत गौतम एवं कुछ असंतुष्ट सदस्यों ने बगावत करते हुए 29 मई को आम मीटिंग के नाम पर कुछ बाहरी सदस्यों को बुला कर धोखे से अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए रमेश प्रसाद सिंह एवं शंभु मंगोतिया ने अपने नामों को घोषित करवा दिया. जबकि ये दोनों तथा अजीत गौतम 22 मई को हुए चुनाव के सभी प्रक्रिया में पहले से शामिल थे.
लेकिन तकनीकी कारणों से रमेश प्रसाद सिंह एवं अजीत कुमार गौतम का नामांकन पत्र रद्द हो जाने के कारण दोनों बगावत करने को तैयार हो गये. महासचिव ने कहा कि पता चला है कि संघ का बैकों में जमा राशि पर कब्जा करने के उद्देश्य से इस तरह का कार्य किया गया है. संघ के सदस्यों में ऐसे लोगों के प्रति घोर आक्रोश व्याप्त है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement