35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम

खोदाबंदपुर : खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव में शादी का उत्सव एकाएक चीत्कार में बदल गया. घर में नववधू के आने से पूर्व ही सास की अरथी उठ गयी. बताया जाता है कि घर में शादी समारोह को लेकर बरियारपुर पश्चिमी गांव के सुजीत महतो की 40 वर्षीय पत्नी इंदू देवी बाजार सामान […]

खोदाबंदपुर : खोदाबंदपुर थाना क्षेत्र के बरियारपुर पश्चिमी गांव में शादी का उत्सव एकाएक चीत्कार में बदल गया. घर में नववधू के आने से पूर्व ही सास की अरथी उठ गयी. बताया जाता है कि घर में शादी समारोह को लेकर बरियारपुर पश्चिमी गांव के सुजीत महतो की 40 वर्षीय पत्नी इंदू देवी बाजार सामान की खरीदारी के लिए जा रही थी. बताया जाता है कि उक्त महिला एक रिश्तेदार के साथ बाइक से बाजार के लिए घर से निकली. उक्त महिला को यह क्या पता कि अब वह दोबारा घर लौट कर नहीं आ सकेगी. बाजार पहुंचने से पूर्व ही उक्त महिला बाइक से नीचे गिर गयी.
जिसमें उसे गंभीर चोट आयी. चिंताजनक अवस्था में उक्त महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज के बाद उक्त महिला को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान घायल महिला की मौत हो गयी. ज्ञात हो कि इंदू देवी के पुत्र मनीष कुमार की शादी 29 मई को होना तय हुआ था. घर में जोरदार तैयारी चल रही थी. सगे-संबंधी भी पहुंच चुके थे. महिलाएं घर में मंगल गीत गा रही थी.
इधर अचानक लोगों के बीच जैसे ही यह मनहूस खबर पहुंची मंगल गीत क्रंदन में तबदील हो गया. लोगों की भीड़ पीडि़त के घर पर जमा हो गयी. पीडि़त परिवार के क्रंदन से पूरा इलाके में मातमी सन्नाटा पसर गया. गमगीन माहौल के बीच मृत महिला को दाह संस्कार के लिए ले जाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें