पंचायत चुनाव . छठे चरण के पंचायत चुनाव में दिखी चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था
डीएम व एसपी पल-पल की ले रहे थे खबर
बेगूसराय(नगर) : 10 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव के लिए छठे चरण का मतदान बेगूसराय में शनिवार को संपन्न हो गया. इस मौके पर बेगूसराय सदर प्रखंड में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान कराया गया. मतदान को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूरी तैयारी की गयी थी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) सह जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं पुलिस अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा ने पंचायत आम चुनाव 2016 के छठे चरण के मतदान पर पैनी नजर बनाये हुए थे.
पर्याप्त संख्या में मतदान के लिए लगाये थे कर्मी : मतदान सुचारू रूप से संचालित हो इसके लिए सेक्टर, जोनल एवं सुपर जोनल दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारियों तथा सशस्त्र बल को भी लगाया गया था. छठे चरण में बेगूसराय सदर प्रखंड में मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक संपन्न कराया गया.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार शांतिपूर्ण, स्वच्छ मतदान सुनिश्चित कराने, कमजोर वर्ग के मतदाताओं के हितों की रक्षा एवं विधि- व्यवस्था कार्य पर प्रभावी नियंत्रण के उद्देश्य से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी थी.
मतदान के लिए बनाया गया था जिला नियंत्रण कक्ष : बेगूसराय सदर प्रखंड में छठे चरण में होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन के द्वारा जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी थी. इसका दूरभाष नंबर 06243-220050 था.
डीएम व एसपी ले रहे थे पल-पल की खबर : छठे चरण के लिए बेगूसराय सदर प्रखंड में पंचायत चुनाव के लिए जिलाधिकारी मो नौशाद युसूफ एवं आरक्षी अधीक्षक रंजीत कुमार मिश्रा पूरी तरह से पैनी नजर बनाये हुए थे. खुद डीएम व एसपी ने बेगूसराय सदर प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का जायजा लिया.
नक्सल प्रभावित व नदी किनारे मतदान केंद्रों पर विशेष चौकसी :
बेगूसराय सदर प्रखंड के 25 पंचायतों में से कुछ नक्सल प्रभावित पंचायतों में सुरक्षा के व्यापक बंदोवस्त किये गये थे. पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के अलावा बड़ी संख्या में तैनात सुरक्षाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ इन मतदान केंद्रों पर लगे हुए थे. सुबह सात बजे से लेकर शाम पांच बजे तक विभिन्न क्षेत्रों में चुनाव के दौरान हर गतिविधियों पर तैनात पदाधिकारी व पुलिसकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ लगे रहे.
सुबह से देर शाम तक मनता रहा लोकतंत्र का महापर्व : नीमाचांदपुरा. शनिवार की सुबह से सदर प्रखंड क्षेत्र में लोकतंत्र का महापर्व मनता रहा. दिन भर गहमागहमी रही. मतदाताओं ने आज अपनी पारी खेल दी. आज मतदाताओं ने अपना इजहार वोट के माध्यम से कर दिया. चुनावी समर में भाग्य आजमाने उतरे प्रत्याशियों का लक अब लॉक हो चुका है. वोटरों ने अपना काम कर दिया है.
