बीहट : मिथिला की पावन धरती पर स्थित प्रसिद्ध सिमरिया गंगा घाट में बुधवार को वैशाख शुल्क पांच संवत पर मुंडन संस्कार को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बुधवार की सुबह से ही पवित्र नगरी सिमरिया गंगा तट पर श्रद्धालुओं का तांता शुरू हो गया था. राज्य के विभिन्न भागों से सैकड़ों परिवार अपने-अपने सगे-संबंधियों के साथ सिमरिया गंगा घाट पर पहुंच अपने-अपने बच्चों का मुंडन संस्कार संपन्न कराया.
इस संबंध में दरभंगा से आये विश्वनाथ झा ने बताया कि आज के दिन मुंडन संस्कार का विशेष महत्व है. साथ ही सिमरिया के पावन तट पर मुंडन संस्कार कराना अति फलदायक है. वहीं, दिल्ली से आये सोमेश्वरनाथ पाठक ने बताया कि यहां पहुंचने पर बहुत ही शांति व आनंद की अनुभूति हो रही है.