Advertisement
जेएनयू छात्रों के समर्थन में हुई भूख हड़ताल
रोष . गांधी की प्रतिमा के समक्ष किया आंदोलन बेगूसराय(नगर) : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की बेगूसराय जिला इकाई की ओर से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष भूख हड़ताल की. भूख हड़ताल पर बैठे संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि जेएनयू कुलपति […]
रोष . गांधी की प्रतिमा के समक्ष किया आंदोलन
बेगूसराय(नगर) : ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन की बेगूसराय जिला इकाई की ओर से राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम के तहत शहर के स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित गांधी की प्रतिमा के समक्ष भूख हड़ताल की. भूख हड़ताल पर बैठे संगठन के राज्य उपाध्यक्ष अमीन हमजा ने कहा कि जेएनयू कुलपति के तानाशाही रवैये के खिलाफ पूरे देश के छात्र-युवाओं में उबाल आ गया है.
जगह-जगह तानाशाह रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. उसी के खिलाफ आज भी हमारा संगठन पूरे देश भर में एक दिवसीय भूख हड़ताल कर रहा है. श्री हमजा ने कहा कि इसके बाद भी कुलपति अपने निर्णय को वापस लेकर जेएनयू के छात्र नेताओं की हड़ताल को समाप्त नहीं कराया तो छात्र सड़क पर उतर कर उग्र प्रदर्शन करेंगे. इसकी जवाबदेही जेएनयू के वीसी की होगी. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामागार सिंह ने कहा कि कुलपति संघ के इशारे पर विवविद्यालय के छात्रों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है, जिसे एआइएसएफ कभी नहीं होने देगा.
नगर अध्यक्ष सजग ने इस मौके पर कहा कि जेएनयू वीसी के निर्णय को वापस लेने तक हमारा आंदोलन अनशनकारी छात्रों के समर्थन में जारी रहेगा. भूख हड़ताल पर अकील अजहर, रामकृष्ण, अविनाश कुमार, शंभु देवा, राकेश, ताजउद्दीन, साकेत कुमार, मुकेश इकबाल राने, साकेत, रोशन, इजहार, सदरे आलम समेत एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव संजीव सिंह उपस्थित थे. शाम में बेगूसराय नगर निगम के उप महापौर राजीव रंजन, एआईवाईएफ के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल कुमार अंजान ने आंदोलनकारी को जूस पिला कर भूख हड़ताल समाप्त करायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement